नागौर

Nagaur: बिना दुल्हन के लौटाई बारात तो शेरवानी में थाने पहुंचा दूल्हा, इस बात पर शुरू हुई थी लड़ाई

Bride-Groom Family Dispute: नागौर में शादी समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गई, जिससे बारात बैरंग लौट गई। दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Nov 05, 2025
कोतवाली थाने पहुंचा दूल्हा और उसके परिजन की फोटो: पत्रिका

Rajasthan News: नागौर शहर में सोमवार शाम को एक विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट होने पर बारात को बैरंग लौट गई।

घटना को लेकर दुल्हन पक्ष ने महिला थाने में दहेज की मांग सहित अन्य आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है वहीं दूल्हा पक्ष ने दुल्हन के परिवारों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में परिवाद दिया है जिले जांच में रखा गया है।

ये भी पढ़ें

पकिस्तान के करोड़पति जमींदार ने ढूंढा राजस्थानी दामाद, धूम-धाम से रचाया ब्याह, अनोखी शादी सोशल मीडिया पर हुई VIRAL

पुलिस के अनुसार हनुमानबाग निवासी राजाराम सोनी के घर सोमवार को जयपुर से बारात आई थी। दूल्हे चेतन के साथ राजाराम की बेटी प्रीति की शादी होनी थी। बीकानेर बायपास रोड स्थित एक मेरिज गार्डन में शादी समारोह रखा गया था लेकिन वह जगह बारातियों को पसंद नहीं आने पर बारातियों को डीडवाना रोड स्थित एक होटल में ठहराया गया। यहां भी खाने और पानी की बात को लेकर विवाद हो गया।

बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। विवाद के चलते शादी की रस्में नहीं हो सकी। मंगलवार सुबह दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे। यहां से उन्हें महिला थाने भेज दिया।

एक पक्ष का दावा हो गई शादी

महिला थाने में राजाराम पुत्री प्रीति सोनी ने दूल्हे के परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट देकर दहेज की मांग सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया। वहीं दूल्हा पक्ष की ओर से भी दुल्हन पक्ष के खिलाफ मारपीट करने और बारात बुलाकर बैरंग लौटाने की रिपोर्ट दी है। महिला थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि एक पक्ष का कहना है कि शादी हो गई जबकि दूसरे का कहना है कि शादी नहीं हुई । इस संबंध में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Jaipur Harmada Accident: डंपर ने सबसे पहले इस महिला की ली थी जान, बेटे ने सुनाई मां की मौत की दर्दनाक दास्तां

Updated on:
05 Nov 2025 11:15 am
Published on:
05 Nov 2025 11:14 am
Also Read
View All

अगली खबर