राष्ट्रीय

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद Chirag Paswan ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या है इसके सियासी मायने

Bihar Politics: चिराग पासवान ने मुलाकात के तुरंत बाद बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर तीखा हमला बोला। इसके बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।

2 min read
Jul 17, 2025
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को घेरा (Photo-IANS)

Bihar Election: बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुलाकात के तुरंत बाद बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर तीखा हमला बोला। इसके बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। साथ ही इस घटनाक्रम ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें

बिहार में मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव आयोग ने उतारे खूबसूरत चेहरे, जानें कौन है नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश

क्या बोले चिराग पासवान 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए चिराग पासवान ने कहा- बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

चिराग पासवान ने आगे लिखा कि आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी।

पहले भी उठा चुके है सवाल

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान ने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। इससे पहले भी कई बार चिराग ने नीतीश सरकार को घेरा है। इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, खासकर पटना में कारोबारी गोपाल खेमका और रमाकांत यादव की हत्या जैसे मामलों को उठाते हुए नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 

जेपी नड्डा से मुलाकात का कनेक्शन

बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात और इसके बाद नीतीश सरकार पर हमले को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर देखा जा रहा है। चिराग की पार्टी एनडीए का हिस्सा है। 

2020 में भी JDU को पहुंचाया था नुकसान

चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला उनकी पुरानी रणनीति की याद दिलाता है। 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके नारे ‘मोदी जी से बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं’ ने जेडीयू को तीसरे स्थान पर धकेल दिया था। इस बार भी चिराग ने सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिससे एनडीए गठबंधन में तनाव बढ़ गया है। यह कदम उनकी पार्टी के लिए अधिक सीटें हासिल करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। 

ये भी पढ़ें

बिहार में SIR को लेकर आई बड़ी अपडेट, 35 लाख से ज्यादा लोगों के कट जाएंगे नाम, EC ने जारी किए आंकडे

Also Read
View All

अगली खबर