राष्ट्रीय

Bihar Election 2025: नतीजों के बीच JDU ने किया ऐसा कुछ पोस्ट, फिर अचानक कर दिया डिलीट

Bihar Election 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों की गिनती जारी है। अब तक रुझानों में एनडीए को बंपर बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है।

2 min read
Nov 14, 2025
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए आगे (Photo-IANS)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। अभी तक आए रुझानों में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। इसी बीच जनता दल यूनाइटेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, हालांकि कुछ समय बाद वह डिलीट कर दिया। जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर सियासी अटकले तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें

Bihar Chunav Result: ‘यादव को CM-मल्लाह को डिप्टी सीएम…’, महागठबंधन पर जमकर बरसे ओवैसी के करीबी

X पर किया पोस्ट

JDU ने एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार की तस्वीर शेयर की। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- न भूतो न भविष्यति…नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।”

हालांकि कुछ समय बाद ही पार्टी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए के नेताओं ने नीतीश कुमार को ही सीएम का चेहरा बताया था। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं ने उनकी मानसिक हालत को लेकर सवाल उठाया था। लेकिन प्रदेश में मतदान खत्म होने के बाद नीतीश एक बार फिर एक्टिव हो गए, जिससे NDA खेमे में संदेश गया कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने की राह पर हैं।

JDU ऑफिस में जश्न का मौहाल

बता दें कि रुझानों में एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। JDU ऑफिस के बाहर नीतीश कुमार के समर्थक जश्न मना रहे हैं। जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा, "हम नीतीश कुमार को बधाई देते हैं। बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को विजयी बनाया है। हम यहीं होली, दिवाली मनाएंगे।"

क्या बोलीं सांसद शांभवी चौधरी

वहीं रुझानों को लेकर LJP-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "हमें जीत का कोई शक नहीं था लेकिन जिस तरीके से भारी बहुमत आ रहा है जनता की ओर से उन लोगों के लिए करारा जवाब है कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने विकास पुरुष को चुना है।"

अब तक के रुझान क्या है

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अब तक बीजेपी 94, जेडीयू 84, राजद 25, लोजपा (आर) 19 और AIMIM 5 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस महज दो सीटों पर आगे चल रही है। 

ये भी पढ़ें

‘तेजस्वी को मोहल्ले का आदमी नहीं जानता’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर किया प्रहार

Also Read
View All

अगली खबर