Amanatullah Khan: पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या के आरोपी को भगाने के मामले में कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस की टीम विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची, लेकिन विधायक खान इस दौरान घर पर मौजूद नहीं थे।
Amanatullah Khan: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर दिल्ली पुलिस पहुंची। दरअसल, ओखला विधायक के समर्थकों पर एक आरोपी को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे है। दिल्ली पुलिस ने विधायक खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल विधायक अमानतुल्लाह खान घर पर मौजूद नहीं है। पुलिस विधायक को ट्रेस कर रही है और उनसे पूछताछ करना चाहती है।
क्राइम ब्रांच हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जामिया नगर इलाके में गई थी। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे के नेतृत्व वाली टीम पर हमला किया और आरोपी को भागने में मदद की। गौरतलब है कि घटना के समय विधायक अमानतुल्लाह खान मौके पर मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में कथित तौर पर पुलिस की कार्रवाई में बाधा डाली गई। जिससे आरोपी गिरफ्तारी से बच निकला।
पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या के आरोपी को भगाने के मामले में कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस की टीम विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची, लेकिन विधायक खान इस दौरान घर पर मौजूद नहीं थे। दिल्ली पुलिस ने घर की चेकिंग की कि क्या विधायक अमानतुल्लाह खान घर पर मौजूद है या नहीं? जब आप विधायक घर पर नहीं मिले तो पुलिस वहां से रवाना हो गई।
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की है। आप प्रत्याशी ने 23639 वोटों से जीत दर्ज की। अमानतुल्लाह खान को 88943 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी को 65304 वोट मिले। तीसरे पर AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान रहे। रहमान को 39558 वोट मिले। चौथे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान रही। कांग्रेस प्रत्याशी को 12739 वोट मिले।
विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि हमारी हार सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ा था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहली बार मेरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने आए। भले ही उन्हें पता था कि उनके जीतने का कोई मौका नहीं है, लेकिन वे हमें हराने के लिए प्रतिबद्ध थे।