राष्ट्रीय

Haryana Election: बादशाहपुर की रैली में Amit Shah ने वक्फ बोर्ड कानून को लेकर कही बड़ी बात, इस सत्र में करेंगे सुधार

Amit Shah: गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। साथ ही वक्फ बोर्ड कानून को लेकर भी बड़ी बात कही। 

less than 1 minute read
Sep 29, 2024
Amit Shah In Haryana

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के प्रचार के लिए अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी राजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेता प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। साथ ही वक्फ बोर्ड कानून को लेकर भी बड़ी बात कही।

"वक्फ बोर्ड कानून में शीतकालीन सत्र में करेंगे सुधार"

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून जो कानून है, इस वक्फ बोर्ड के कानून से बहुत सारी परेशानी है ना? इस कानून को शीतकालीन सत्र में सुधार कर इसे सीधा करने का काम करेंगे। 

"कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी…कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया। वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा किया। वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी पीएम मोदी ने लागू कर दिया है। अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर