8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu Kashmir Election: ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है: जम्मू में बोले PM मोदी

Narendra Modi: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Chunav) के अंतिम फेज के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू में एक रैली की। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress), नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification

जम्मू

image

Ashib Khan

Sep 28, 2024

Narendra Modi In jammu

Narendra Modi In jammu

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Chunav) के अंतिम फेज के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू में एक रैली की। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress), नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग 3 परिवारों कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी से थक चुके हैं। वे दोबारा वहीं व्यवस्था नहीं चाहते जिसमें नौकरियों में भ्रष्टाचार और भेदभाव हो। जम्मू-कश्मीर के लोग अब आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा नहीं चाहते। यहां के लोग शांति चाहते हैं, यहां के लोग अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य चाहते हैं और यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भाजपा सरकार चाहते हैं।

ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है- Modi

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 28 सितंबर 2016 को आज की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। दुनिया को भारत ने बता दिया था कि ये नया भारत है। यह घर में घुसकर मारता है। आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की तो मोदी तालाब से उन्हें खोज निकालेगा। कांग्रेस वो पार्टी है जिन्होंने हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। 

"BJP सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया"

पीएम मोदी ने कहा कि उस दौर को याद कीजिए, जब सीमा पार से आए दिन गोले बरसते थे। उधर से गोलियां चलती थीं और कांग्रेस वाले सफेद झंडा दिखाते थे। जब बीजेपी सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उधर वालों के होश ठिकाने आ गए।

यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir Election: “तीन पीढ़ी तक 370 को…” Rahul Gandhi को Amit Shah की चुनौती, अफजल गुरु को लेकर कही यह बात