
Jignesh Mevani
Jignesh Mevani:हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने पर पार्टियों ने चुनावी प्रचार भी तेज कर दिया है। पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने बड़े नेताओं की ज्यादा से ज्यादा रैली करवा रही है। वहीं हरियाणा के हाथिन क्षेत्र में कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान जिग्नेश मेवाणी ने वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। करीब 2 हजार दलितों को उन्होंने बीजेपी (BJP) को वोट नहीं देने और आरएसएस (RSS) की शाखा में नहीं जाने की शपथ दिलाई।
कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने चुनावी रैली में मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। मेवाणी ने लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के संविधान के नाम पर, बाबा साहब के नाम पर यह शपथ लेते है जीवन में कभी बीजेपी को वोट नहीं देंगे और आरएसएस की शाखा में कभी नहीं जाएंगे। यह हमारी प्रतिज्ञा है। यह हमारी शपथ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोध दिखाने का जो प्रोपेगेंडा बीजेपी के लोग कर रहे है उसका पूरा जवाब देंगे।
Updated on:
28 Sept 2024 08:07 pm
Published on:
28 Sept 2024 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
