राष्ट्रीय

Haryana Chunav: हरियाणा में Congress की टेंशन खत्म, हुड्डा और सैलजा को एक साथ मंच पर लाए राहुल गांधी

Rahul Gandhi In Haryana: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को असंध में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा एक साथ मंच पर नजर आए।

2 min read
Sep 26, 2024
Rahul Gandhi In Haryana

Haryana Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे है। विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को असंध में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी की इस चुनावी रैली ने हरियाणा में कांग्रेस (Congress) की टेंशन खत्म हो गई है। दरअसल, इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और कुमारी सैलजा (Kumari Selja) भी मौजूद थी। नाराजगी के बाद कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहली बार एक साथ मंच पर नजर आए है। इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने हरियाणा चुनाव में पहली बार रैली को भी संबोधित किया।

कुमारी सैलजा के बहाने BJP थी हमलावर

बता दें कि सांसद कुमारी सैलजा के कांग्रेस से नाराजगी की खबर सामने आ रही थी। कुमारी सैलजा को लेकर बीजेपी (BJP) लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही थी। बीजेपी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी है और कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का विरोध किया है।

दोनों के एक साथ मंच पर नजर आने के क्या है सियासी मायने

हरियाणा में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा की आपस में नाराजगी किसी से छिपी हुई नहीं है। हरियाणा में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान चल रही है। दोनों ही नेता सीएम पद के दावेदार है। कुछ दिनों से कुमारी सैलजा की कांग्रेस से नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी। हालांकि कुमारी सैलजा ने कहा था कि उनकी रगों में कांग्रेस का खून है। दोनों नेताओं को एक साथ मंच पर लाकर राहुल गांधी हरियाणा की जनता को यह संदेश देना चाहते है कि हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं है। कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एक साथ है और सब साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर