
Kumari Selja
Kumari Selja: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रदेश की सियासत चरम पर है। सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर बीजेपी (BJP) निशाना साध रही है। वहीं अब कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी चुनाव में कुछ ना कुछ ढूंढती है, लेकिन बात ये है कि बीजेपी के पास दिखाने को कुछ नहीं है और ये ही कारण है कि ऐसी बातें फैलाते है।
कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का माहौल अच्छा है। राहुल गांधी के आने से एक नई ऊर्जा होगी। बता दें कि कुमारी सैलजा के बहाने बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है। बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने भी कुमारी सैलजा के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस दलित विरोधी है। कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान किया है।
बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं प्रदेश में 10 साल से बीजेपी की सरकार है। अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है।
Published on:
26 Sept 2024 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
