राष्ट्रीय

Haryana में Jignesh Mevani ने 2 हजार दलित कार्यकर्ताओं को BJP को वोट नहीं देने और RSS की शाखा में नहीं जाने की दिलाई शपथ

Haryana Assembly Election: हरियाणा के हाथिन क्षेत्र में कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान जिग्नेश मेवाणी ने वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। करीब 2 हजार दलितों को उन्होंने बीजेपी (BJP) को वोट नहीं देने और आरएसएस (RSS) की शाखा में नहीं जाने की शपथ दिलाई। 

less than 1 minute read
Jignesh Mevani

Jignesh Mevani:हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने पर पार्टियों ने चुनावी प्रचार भी तेज कर दिया है। पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने बड़े नेताओं की ज्यादा से ज्यादा रैली करवा रही है। वहीं हरियाणा के हाथिन क्षेत्र में कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान जिग्नेश मेवाणी ने वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। करीब 2 हजार दलितों को उन्होंने बीजेपी (BJP) को वोट नहीं देने और आरएसएस (RSS) की शाखा में नहीं जाने की शपथ दिलाई।

लोगों को दिलाई शपथ

कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने चुनावी रैली में मौजूद लोगों को शपथ दिलाई। मेवाणी ने लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के संविधान के नाम पर, बाबा साहब के नाम पर यह शपथ लेते है जीवन में कभी बीजेपी को वोट नहीं देंगे और आरएसएस की शाखा में कभी नहीं जाएंगे। यह हमारी प्रतिज्ञा है। यह हमारी शपथ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोध दिखाने का जो प्रोपेगेंडा बीजेपी के लोग कर रहे है उसका पूरा जवाब देंगे।

Also Read
View All

अगली खबर