नई दिल्ली

मैं कसम खाता हूं…दिल्ली में केजरीवाल ने 40 लाख लोगों को BJP-कांग्रेस के खिलाफ दिलाई शपथ

Arvind Kejriwal: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पूर्व सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

3 min read
रेखा सरकार के बुलडोजर एक्‍शन पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध-प्रदर्शन। (फोटो सोर्सः @AamAadmiParty )

Arvind Kejriwal: दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेखा सरकार की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आयोजित विरोध प्रदर्शन में आप नेताओं ने भाजपा और कांग्रेस पर जबरदस्त हमले किए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 40 लाख झुग्गीवासियों को भाजपा और कांग्रेस को कभी भी वोट नहीं देने की शपथ दिलाई। दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल के सियासी हमलों पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा "आज जो भाषा अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय ने प्रधानमंत्री और उनके आवास को लेकर बोली, वह दर्शाती है कि उनके भीतर का नक्सलवाद अब भी जिंदा है। ऐसे नक्सली मानसिकता के लोगों की समाज में कोई जगह नहीं है।"

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा "पांच महीने हुए भाजपा की सरकार बने हुए और इन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली का ऐसा हाल कर दिया कि आज जंतर-मंतर पर पूरी दिल्ली इनके खिलाफ इकट्ठी हुई है। मैंने चुनाव से पहले ही वीडियो जारी करके चेतावनी दी थी। इन्होंने दिल्ली में बुलडोजर चलाकर झुग्गीवालों को मरने के लिए छोड़ दिया। मोदी जी आए थे, आपको गारंटी देकर गए थे। मोदी जी ने कहा था जहां झुग्गी, वहां मकान। उनका मतलब था कि जहां झुग्गी, वहां मैदान। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने झूठ बोला। मोदी की गारंटी झूठी है। आगे कभी जिंदगी में मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करना।"

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा "चुनाव से पहले जिन-जिन झुग्गियों में भाजपा नेता सोए। जहां-जहां कैरम खेला। सबसे पहले वही झुग्गियां तोड़ी गईं। अगर सारे गरीबों की झुग्गियां तोड़ दोगे तो आपका काम भी रुक जाएगा, क्योंकि आपके घरों में काम करने वाली महिला, आपका ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, ऑटो चालक, अखबार वाले सब झुग्गियों में रहते हैं। भाजपा की योजना है दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ने की। दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख रहते हैं। सभी इकट्ठे हो जाओ। इनकी नानी याद आ जाएगी।

दिल्ली के 40 लाख झुग्गीवासियों को दिलाई कसम

"आज इस मंच मैं चेतावनी देता हूं भाजपा को कि झुग्गियां तोड़नी बंद करो। वरना तुम्हारा सिंहासन हिल जाएगा। इसी जंतर-मंतर से आंदोलन हुआ था। जब कांग्रेस गई थी। अगर आज आपने झुग्गी तोड़नी बंद नहीं की तो रेखा गुप्ता की सरकार पांच साल नहीं चलेगी। ये दोनों कांग्रेस और भाजपा बहन भाई हैं। आज आप लोग कसम खाइये कि भाजपा और कांग्रेस को कभी वोट नहीं दोगे।" लोगों ने अरविंद केजरीवाल के पीछे-पीछे तीन बार दोहराकर भाजपा और कांग्रेस को वोट नहीं देने की शपथ ली।

भाजपा बोली-भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने की चाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय की भाषा दर्शाती है कि उनके भीतर का नक्सलवाद अब भी जिंदा है। ऐसे नक्सली मानसिकता के लोगों की समाज में कोई जगह नहीं है।" वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन स्कूल घोटाले में, जबकि सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य घोटाले में पहले ही निशाने पर हैं। उन्होंने कहा, “इन घोटालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए अब ये झुग्गीवासियों के नाम पर नाटक कर रहे हैं।”

केजरीवाल ने इकट्ठा किए किराए के समर्थक

वीरेंद्र सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल की सभा में झुग्गीवासियों की बजाय किराए के समर्थकों को इकट्ठा किया गया था और वे घड़ियाली आंसू बहा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड महामारी के दौरान जब भाजपा सरकार लोगों की मदद कर रही थी, तब केजरीवाल सरकार झुग्गीवासियों को दिल्ली से बाहर करने में लगी थी।

भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि पिछले दस साल में केजरीवाल ने झुग्गीवासियों के लिए एक भी नया घर क्यों नहीं बनाया। उन्होंने कहा, “नरेला में जो 50 हजार मकान बने थे, उन्हें भी जिद में खंडहर बना दिया गया। अब जबकि भाजपा नई और पुरानी झुग्गियों में मकान मुहैया करा रही है, केजरीवाल को यह बात चुभ रही है।”

Also Read
View All

अगली खबर