Delhi NCR Weather: मौसम विभाग ने बुधवार की शाम से लेकर रात तक दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले तीन-चार दिन से निकल रही धूप ने ठंड से राहत दिलाई थी, लेकिन अब फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इससे एक बार फिर शीतलहर और गलन के साथ तापमान गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है।
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में पिछले लगभग 4 दिनों से गुनगुनी धूप के चलते सर्दी से थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि यह राहत स्थायी नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में जल्द ही ठंड वापस आने की उम्मीद है। IMD का अनुमान है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण दिल्ली में एक या दो दिन में तापमान फिर से गिर सकता है।
IMD के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश की मानें तो बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। मो. दानिश ने बताया कि यह बारिश बुधवार रात से शुरू होकर 23 जनवरी यानी गुरुवार तक जारी रहेगी। इसके बाद 24, 25 और 26 जनवरी को घना कोहरा छाएगा। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट आने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप निकलने से अधिकतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम पारा भी 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 26 जनवरी के बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा। इसके साथ ही फरवरी में सर्दी कम होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल जनवरी में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। बात अगर दिल्ली-एनसीआर की करें तो बुधवार को सुबह घना कोहरा छाने से यातायात प्रभावित हुआ है। 50 मीटर विजिबिलिटी होने के चलते जहां सड़कों पर वाहनों को रेंग-रेंगकर चलना पड़ा। वहीं दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट हो गईं। साथ ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी कई फ्लाइटें लेट बताई जा रही हैं।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को तापमान में कोई खास गिरावट होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को दिल्ली में अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा नोएडा में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि गाजियाबाद में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो सकता है। वहीं गुरुग्राम में अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है।