31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-NCR Rain Alert: यहां एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ, अगले कुछ घंटों में शुरू होगी बारिश

Delhi-NCR Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश का सिलसिला फिर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Delhi-NCR Rain Alert: 36 घंटे बाद दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ

Delhi-NCR Rain Alert: कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। हालांकि बात अगर 20-21 जनवरी की करें तो पिछले दिल्ली का मौसम थोड़ा खुशनुमा जरूर हुआ है। अगर सुबह-शाम की गलन और कोहरे को छोड़ दिया जाए तो दिन में निकलने वाली धूप ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत दी है। लेकिन अब एक बार फिर मौसम विभाग ने 22 से 24 जनवरी के बीच आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 21 जनवरी को आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

सोमवार को बदला रहा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में धूप खिली रही। साथ ही न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। हालांकि दिल्ली के कुछ ‌हिस्सों में सोमवार सुबह कोहरे की हल्की परत छाई रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। जबकि सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यक कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौजूदा समय में ये है देश की मौसम प्रणाली

वरिष्ठ कृषि और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है। इसके साथ ही एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय है। जबकि एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर एक्टिव है। साथ में एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान तक फैली हुई है।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में यहां बारिश से बदल जाएगा मौसम का मिजाज, फिर एक्टिव हो रहा एक पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके चलते मैदानी इलाकों के मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत राजस्‍थान के भरतपुर और बीकानेर संभाग समेत जयपुर में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बताई है।

अगले 24 घंटों ये रहेगी मौसम की संभावित गतिविधि

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। बात अगर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश की करें तो 22 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी। इसके चलते 22 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी आने की संभावना है।

दो पश्चिमी विक्षोभों के चलते बदलेगा मौसम का मिजाज

IMD के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि दो नए पश्चिमी विक्षोभों के चलते 5 दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी हिमालय, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि 22 और 23 जनवरी को हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी राजस्थान में बारिश हो सकती है। बात अगर दिल्‍ली के एक्यूआई की करें तो रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का AQI शाम छह बजे 362 के स्तर पर पहुंच गया। जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग