नोएडा

Noida News: पार्किंग विवाद में युवक को कार से मारी टक्कर, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

Noida News: पार्किंग विवाद में युवक को कार से टक्कर मार दी गई। ये पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

less than 1 minute read
Oct 14, 2025
पार्किंग विवाद में युवक को कार से मारी टक्कर। फोटो सोर्स-IANS

Noida News: नोएडा के सेक्टर-122 के पर्थला खंजरपुर इलाके में कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विरोध करना एक युवक को भारी पड़ा गया।

ये भी पढ़ें

कमरे में खून ही खून… सोते-सोते ही 2 बच्चियों समेत मां पर दे मारा हथोड़ा; ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा

गाड़ी से मारी टक्कर

गुस्साए आरोपी ने युवक को गाड़ी से टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। घायल युवक का नाम समय यादव बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि समय यादव ने आरोपियों को अपने घर के बाहर कार खड़ी करने से मना किया था। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आरोपी ने अपनी कार तेज रफ्तार से चला दी और समय यादव को टक्कर मार दी। जिसके बाद समय यादव सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

CCTV में कैद हुई घटना

सूचना के बाद थाना सेक्टर-113 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दूसरा पक्ष प्रिंस यादव(पुत्र उमेश चंद यादव, निवासी 14जी एवेन्यू, गौर सिटी-2, थाना बिसरख बताया जा रहा है।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने दोनों पक्षों से जुड़े दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। साथ ही कार को भी सीज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि पार्किंग विवाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में अक्सर देखने को मिलते हैं और वे जल्दी ही हिंसक रूप ले लेते हैं।

ये भी पढ़ें

दिवाली पर एक दिन की होगी ‘विशेष यात्रा’, दोनों टाइम रहेगी खाने की व्यवस्था, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Published on:
14 Oct 2025 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर