अन्य खेल

Pro Kabaddi Auction 2025: एक रेड में पूरी टीम को किया है आउट, सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट्स, 3 प्रो कबड्डी टाइटल, फिर भी ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

Pardeep Narwal in PKL 2025 Auction: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए चल रहे ऑक्शन के पहले दिन परदीप नरवाल को कोई खरीददार नहीं मिला। पटना पाइरेट्स के साथ 3 खिताब जीतने वाले परदीप पर पटना ने भी बोली नहीं लगाई।

2 min read
Jun 01, 2025
Pardeep Narwal (Photo Credit- Pro Kabaddi

Pro Kabaddi League 2025 Auction Update: भारतीय टीम के दिग्गज स्टार और प्रो कबड्डी के डुबकी किंग ऑक्शन में इस बार अपना जादू नहीं चला पाए। पिछले 3-4 सीजन से चोटों और खराब फॉर्म ने ये हाल कर दिया कि उनपर किसी टीम ने बोली तक नहीं लगाई। प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे महान रेडर परदीप नरवाल, वही हैं, जिन्होंने अपनी एक रेड में हरियाणा स्टीलर्स की पूरी टीम को मैट से बाहर कर दिया था। परदीप नरवाल वही हैं, जिन्होंने इतिहास में 1800 से ज्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं, जिसके आस पास भी कोई नहीं है। शनिवार को ऑक्शन में 12 टीमें शामिल थीं लेकिन किसी को परदीप नरवाल प्रभावित नहीं कर पाए।

कोई नहीं कर पाया परदीप जितना रेड

प्रो कबड्डी लीग में डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप नरवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन और अद्भुत रेडिंग स्किल से कबड्डी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। 190 से अधिक मैचों में 1801 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले परदीप न सिर्फ प्रो कबड्डी के सबसे सफल रेडर हैं, बल्कि कबड्डी के इतिहास में एक ऐसी मिशाल हैं, जिनकी मेहनत, समर्पण और असाधारण प्रतिभा का हर युवा कायल है। प्रो कबड्डी में कई स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने इसी परदीप नरवाल को टीवी पर देखकर कबड्डी खेलना शुरू किया।

परदीप नरवाल का जन्म 16 फरवरी 1997 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले परदीप ने कम उम्र में ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया। जिस देश में क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा था, वहां परदीप ने कबड्डी को अपनाया और आगे चलकर नई कहानी लिख डाली। 2015 में परदीप ने बेंगलुरु बुल्स के साथ पीकेएल में डेब्यू किया। पहले सीजन वह कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन सीजन 2016 में पटना पाइरेट्स के साथ उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा। इस सीजन में उन्होंने 116 रेड प्वाइंट्स हासिल किए और अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यूपी योद्धा में जाते ही लगा 'ग्रहण'

पटना और परदीप नरवाल का सफर अगले तीन सीजन तक ऐसे चला कि इतिहास में कोई और अब तक नहीं दोहरा पाया। परदीप नरवाल के दम पर पटना पायरेट्स लगातार 3 खिताब जीते। सीजन 7 में भी उन्होंने 302 रेड प्वाइंट्स के साथ अपनी बादशाहत कायम रखी। सीजन 8 में वह यूपी योद्धा चले गए और यहीं से उनके करियर को ग्रहण लग गया। तीन सीजन बिताने के बाद परदीप बेंगलुरु बुल्स में शामिल हुए लेकिन यहां भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और टीम ने 2025 ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया। परदीप को भले ही किसी ने न खरीदा हो लेकिन उनकी सादगी और खेल के प्रति जुनून उन्हें युवाओं के लिए आज भी एक रोल मॉडल बनाता है।

Published on:
01 Jun 2025 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर