Bigg Boss OTT 3 Updates: बिग बॉस ओटीटी 3 जल्द शुरू होने वाला है। इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट करेंगे। बिग बॉस ओटीटी 3 बहुत ही खास होने वाला है। आइए जानते हैं कि शो के रिलीज डेट से लेकर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट।
Bigg Boss OTT 3 Updates: बिग बॉस ओटीटी 3 जल्द शुरू होने वाला है। इस बार शो को सलमान खान नहीं बल्की बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर होस्ट करेंगे। बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट बदलने के बाद फैंस शो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था। प्रोमो में कंटेस्टेंट्स को बिना उनके फेस रिवील किए दिखाया गया था। बैकग्राउंड में एक्टर अनिल कपूर की आवाज सुनाई दी थी। इसी के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट की भी आवाज सुनने को मिली थी। आइए अब जान लेते हैं कौन होगे बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स? कब होगा बिग बॉस ओटीटी 3 रिलीज?
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक शो OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। इस बार शो को दर्शक फ्री में नहीं देख पाएंगे। बिग बॉस ओटीटी 3 को देखने के लिए OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा का 29 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। बिग बॉस ओटीटी 3 के रिलीज डेट की बात करें तो खबरों के मुताबिक शो को जून में रिलीज किया जाएगा।
बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स की ऑफिशियल लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। खबरों के मुताबिक कुछ स्टार्स के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में रियाज अली, शिवांगी जोशी, शफक नाज, दलजीत कौर, वायरल वड़ापाव गर्ल चंद्रिका, विक्की जैन, जयान सैफी, अदनान शेख के नाम शामिल हैं।
बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था। बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन एल्विश यादव ने जीता था। उन्हें 25 लाख रुपये प्राइज मनी मिली थी।