बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम कर ली है। सना मकबूल के ट्रॉफी जीतने के बाद बिग बॉस उन्हें पूरी की पूरी 25 लाख रुपए की प्राइज मनी नहीं देगें।
बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ले अपने अपने नाम की है। सना मकबूल ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख की प्राइज मनी भी जीती है। खबरों के मुताबिक बिग बॉस की तरफ से सना मकबूल को पूरी की पूरी 25 लाख की प्राइज मनी नहीं मिलेगी। 25 लाख प्राइज मनी ना मिलने की वजह सामने आई है। दरअसल रियलिटी शो जैसे केबीसी, खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस में विनर के प्राइज मनी से कुछ रुपए कटते हैं। प्राइज मनी से कटने वाले रुपए को टीडीएस कहते हैं।
बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ सना मकबूल ने 25 लाख रुपए की प्राइज मनी अपने नाम की है। सना मकबूल के प्राइज मनी से टीडीएस और सेस की रकम कटेगी। अंडर सेक्शन 194B के मुताबिक करीब 30 फीसदी तक टीडीएस कटेगा। इसके अलावा 4 फीसदी सेस भी कटता है। मान लीजिये किसी विजेता को एक करोड़ रुपये प्राइज के तौर पर मिले तो उसमें से 31. 20 फीसदी उन्हें टैक्स देना पड़ता है। इसके बाद उनके पास जो बचता है वह उनकी नेट कमाई होती है। इसी तरह सना मकबूल को 25 लाख में से टैक्स काटकर पैसे मिलेंगे।
यह भी पढ़े: सलमान खान- कैटरीना कैफ को पसंद आया सलमान खान के भांजे अयान का गाना, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात
बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को हुआ था। बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 में सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन और रैपर नेजी पहुंचे। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सभी एक्स कंटेस्टेंट आए। बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी के लिए सना मकबूल और रैपर नैजी के बीच टक्कर देखने को मिली। ग्रैंड फिनाले के दौरान 20 मिनट के लिए वोटिंग लाइन फिर से खोली गई जिसके बाद सना मकबूल विनर बनी और रैपर नेजी रनरअप बने।