OTT

जिसे समझा कैप्टन अंशुमान की पत्नी वो निकली इन्फ्लुएंसर, लेटेस्ट पोस्ट में बताई सच्चाई

Influencer Reshma Sebastian: कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने एक इंफ्लुएंसर को स्मृति सिंह समझ ट्रोल कर दिया है।

2 min read
Jul 17, 2024
Captain Anshuman singh wife Smriti singh duplicate influencer

Captain Anshuman Singh wife smriti singh Influencer: कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कैप्टन (Captain Anshuman Singh) के शहीद होने पर उनकी पत्नी को कीर्ति चक्र दिया गया था। पहले तो लोगों ने उनके प्रति सहानुभूति दिखाई, फिर जब उनके सास-ससुर ने उन पर इल्जाम लगाए तो सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। उन्हे ट्रोल करते-करते ट्रोलर्स ने केरल की फैशन इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबेस्टियन को स्मृति सिंह समझ लिया और उन्हें जमकर लताड़ने लगे।

इंफ्लुएंसर रेशमा सेबेस्टियन हुई ट्रोल (Captain Anshuman Singh wife smriti singh Influencer)

सोशल मीडिया पर जिसे गालियां मिलने लगीं वह अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति नहीं बल्कि रेशमा निकली जो एक इंजीनियर और मॉडल हैं। साथ ही वो एक इन्फ्लूएंसर भी हैं। वह इंडिया में नहीं बल्कि जर्मनी में अपने पति और बेटी के साथ रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वीडियो और फोटो साझा करती रहती हैं। रेशमा साल 2011 से मॉडलिंग कर रही हैं। महिलाओं के समर्थन में अपने विचार रखते हुए इंस्टाग्राम वीडियो भी बनाती हैं, अब ट्रोल होने से वह काफी परेशान हो गई हैं, क्योंकि स्मृति समझकर लोगों ने उन्हें बेइज्जत कर दिया। इसलिए उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट प्राइवेट कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ की OTT रिलीज डेट आई सामने, इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

रेशमा ने रविवार (14 जुलाई) को इंस्टाग्राम पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा, "मैं स्मृति सिंह नहीं हूं। यह स्मृति सिंह (भारतीय सेना के सैनिक कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा) का पेज/आईजी अकाउंट नहीं है। पहले प्रोफाइल डिटेल और बायो पढ़ें। कृपया गलत जानकारी और नफरत भरी टिप्पणियां फैलाने से बचें" सेबेस्टियन ने एक शख्स की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें उनकी फोटो है और वह व्यक्ति सेना अधिकारी की पत्नी को ट्रोल कर रहा है।

Updated on:
17 Jul 2024 09:37 am
Published on:
17 Jul 2024 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर