OTT

Mirzapur 3 Release Date: ‘मिर्जापुर 3’ का इंतजार हुआ खत्म, ये हो सकती है रिलीज डेट, इस पोस्ट से मिला बड़ा हिंट

Mirzapur 3 Release Date: 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट को लेकर अपडेट आया है। सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट से 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट का बड़ा हिंट मिल गया है।

2 min read
May 19, 2024
मिर्जापुर 3’ रिलीज डेट (Mirzapur 3 Release Date)

Mirzapur 3 Release Date: 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन की रिलीज डेट को लेकर बड़ा हिंट मिल गया है। सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कुछ ऐसा बताया है जिससे 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे लोगों ने इस सीजन के रिलीज डेट का अंदाजा लगा लिया है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन के रिलीज का अपडेट।

कब होगी ‘मिर्जापुर 3’ रिलीज?

प्राइम वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को देखते हुए 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे लोगों ने अनुमान लगाया है कि ‘मिर्जापुर 3’ इसी साल रिलीज होने वाली है। 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे लोगों ने पोस्ट से हिंट लगाया है कि ‘मिर्जापुर 3’ इस साल के सिंतबर महीने के तीसरे हफ्ते में रिलीज हो सकती है। ये कयास ‘मिर्जापुर’ का इंतजार कर रहे लोगों द्वारा लगाया गया है। ‘मिर्जापुर 3’ किस महीने की कौन सी तारीख को ये वेब सीरीज स्ट्रीम होगी ये नहीं पता चल पाया है। ‘मिर्जापुर 3’ के रिलीज होने की ऑफिशियली तौर पर कुछ भी अपडेट नहीं है।

प्राइम वीडियो के पोस्ट से मिला ‘मिर्जापुर 3’ के रिलीज डेट का बड़ा हिंट

प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया गया है उसमें कालीन भैया के साथ सीरीज के और भी कुछ किरदारों की पिछले सीजन से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर की गई हैं। पहली फोटो में कालीन भैया फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं। फोटो पर ये टेक्स्ट लिखा है, 'आज कल MS3W बहुत सुनने को आ रहा है।' बाकी किरदार की तस्वीरों के साथ भी ये 'MS3W' लिखा है। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'भौकाल मचने वाला है क्या? #MS3W'

हर जगह ये MS3W देख सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा कहने लगे कि सितंबर के तीसरे हफ्ते में ये सीरीज रिलीज होगी। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मंथ सितंबर तीसरा वीक= MS3W' अब ये MS3W सच में वही है, जैसा लोग अनुमान लगा रहे हैं? मतलब ये लोग मान कर चल रहे हैं कि सितंबर 2024 में ये सीरीज रिलीज हो सकती है। क्या सच में ये सीरीज सितंबर में रिलीज होगी? इस बारे में तो मेकर्स ही बता सकते हैं।

Updated on:
24 Oct 2024 12:33 pm
Published on:
19 May 2024 08:16 am
Also Read
View All

अगली खबर