OTT

OTT Release: इस वीक ओटीटी पर होगा खूब एंटरटेनमेंट, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लेकर ‘गुल्लक-4’ जैसे शो होंगे रिलीज

OTT Release: 7 जून को ओटीटी पर धमाका होने वाला है। एक साथ कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं।

2 min read
Jun 06, 2024

OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म इस हफ्ते दिलचस्प और रोमांचक कंटेंट पेश करने के लिए तैयार हैं। इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ-स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' से लेकर कॉमेडी थ्रिलर 'ब्लैकआउट' और मर्डर मिस्ट्री सीरीज 'गांठ' जैसे शो शामिल हैं।

1. 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan)

एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के अलावा, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। इसे वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट ने एएजेड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।

फिल्म को अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं यह वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

2. ‘गुल्लक-4’ (Gullak 4)


गुल्लक वेब सीरीज एक फैमिली एंटरटेनर है। इसकी कहानी मिडिल क्लास फैमिली पर बेस्ड है। इसके तीन सीजन की सफलता के बाद अब इसका चौथा सीजन 7 जून 2024 को रिलीज हो रहा है। इसे आप सोनी लिव पर आराम से देख सकते हैं। श्रेयांश पांडे द्वारा निर्मित और निर्देशित पारिवारिक शो गुल्लक की कहानी संतोष मिश्रा, शांति मिश्रा और उनके दोनों बेटों अन्नू उर्फ ​​आनंद मिश्रा और अमन मिश्रा की जिंदगी दिखाई गई है। इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, जैसे स्टार्स हैं।

3. 'ब्लैकआउट' (Blackout )

एक्टर विक्रांत मैसी की कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म 'ब्लैकआउट' का डायरेक्शन देवांग शशिन भावसार ने किया है। फिल्म में विक्रांत ने एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। उसकी कार का हाईवे पर एक्सीडेंट हो जाता है। जब वह सामने वाले का हाल-चाल लेने जाता है तो पता चलता है कि जिस कार से उनकी टक्कर हुई थी उसमें काफी कैश और सोना पड़ा हुआ है।

जियो स्टूडियो के तहत ज्योति देशपांडे और 11:11 प्रोडक्शंस के तहत नीरज कोठारी द्वारा निर्मित 'ब्लैकआउट' 7 जून को जिओसिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

4. 'हायरार्की' (Hierarchy)

साउथ कोरियन सीरीज 'हायरार्की' की कहानी जूशिन हाई स्कूल के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें नो जियोंग-ई, ली वोन-जंग, किम जे-वोन, ली चाए-मिन जैसे शानदार कलाकार हैं। सीरीज में 7 एपिसोड होंगे। यह 7 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। इस सीरीज का निर्देशन बे ह्युन जिन ने किया है।

5. 'गांठ पार्ट 1: जमनापार' (Gaanth Part 1 - Jamna Paar)

मानव विज, मोनिका पंवार और सलोनी बत्रा स्टारर मर्डर मिस्ट्री सीरीज की कहानी पूर्वी दिल्ली में सामूहिक आत्महत्या के एक अजीबोगरीब मामले के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मोनिका ने साइकेट्रिस्ट साक्षी मुर्मू की भूमिका निभाई है, जबकि मानव शो में गदर सिंह नामक एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। इसका प्रीमियर 11 जून को जियोसिनेमा प्रीमियम पर होगा।

Updated on:
06 Jun 2024 04:21 pm
Published on:
06 Jun 2024 04:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर