OTT Horror Movies: हॉरर मूवी स्त्री 2 हाल ही में रिलीज हुई है। अगर आपने ये मूवी देख ली है और आपका मन और डरावनी फिल्में देखने का कर रहा है तो आइए आपको इसकी पूरी लिस्ट बताते हैं।
OTT Horror Movies: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। हॉरर- कॉमेडी इस फिल्म को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। 'स्त्री 2' देखने के बाद अगर आपको हॉरर फिल्में देखने का मन कर रहा है तो हम आज आपको ओटीटी पर मौजूद डरावनी फिल्मों की लिस्ट बताने वाले हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'रात अकेली है' की कहानी एक छोटे शहर में हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान होने वाली हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें श्वेता त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और निशांत दहिया भी हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'भूत' एक डरावनी फिल्म है, जिसे आप घर पर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसमें भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी हैं। यह फिल्म सुपरनैचुरल पावर पर आधारित है। हॉरर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
अविका गौर और राहुल देव स्टारर फिल्म '1920: द टेरर ऑफ द हार्ट' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस हॉरर फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
अजय देवगन और आर माधवन स्टारर 'शैतान' हिट फिल्म है। इसकी कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके ऊपर शैतान का काला जादू कब्जा कर लेता है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'परी' की कहानी रुखसाना नाम की ऐसी लड़की की है, जो कई अजीब और भयावह घटनाओं का शिकार होती है। इस हॉरर फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।