Panchayat 3: 'पंचायत 3' में एक नया किरदार जुड़ने जा रहा है। ट्रेलर रिलीज के बाद इसका चेहरा सामने आया है, जिसका चेहरा देख फैंस खुश होने वाले हैं।
Panchayat 3 Trailer Out: वेब सीरीज 'पंचायत 3' के ट्रेलर आउट होते ही नया अपडेट आ गया है। पार्ट 3 में इस बार गुल्लक सीरीज का एक फेमस किरदार भी अहम भूमिका निभाने वाला है। पंचायत सीजन 3 को 28 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। इसके रिलीज के 13 दिन पहले ही नए किरदार ने पंचायत की कास्ट में एंट्री मार ली है। इससे पहले ये एक्टर 'घर वापसी' सीरीज में भी नजर आ चुका है। हम बात कर रहे हैं साद बिलग्रामी की।
साद बिलग्रामी ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ''मैं पंचायत 3' में जो भूमिका निभा रहा हूं वह मेरे लिए काफी अहम है। मुझे 'पंचायत' के पिछले दो सीजन काफी पसंद आए थे। मेरे पिता पंचायत सीरीज के काफी बड़े फैन हैं। उन्हें मुझसे ज्यादा पंचायत पसंद है, उन्होंने पहला सीजन आठ बार देखा था। यह मेरे लिए काफी बड़ी बात कि मुझे इस ब्लॉकबस्टर सीरीज का पार्ट बनने का मौका मिला है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण और शानदार शो है और मैं अपने किरदार के लिए फैंस की राय जानने का इंतजार और नहीं कर सकता। मैं चाहता हूं कि जल्द ये सीरीज रिलीज हो जाए।"
खबरे हैं कि साद बिलग्रामी पंचायत 3 में प्रधान बनी नीना गुप्ता के दामाद हो सकते हैं। जहां प्रधान अपनी बेटी रिंकी का रिश्ता तय कर सकती हैं और जो उसके साथ लड़का दिखाया जाएगा वह साद हो सकते हैं। कह सकते हैं कि साद सीधा सचिव जी से टक्कर लेने वाले हैं।