पाली

Rajasthan: हाथ में राखी लेकर घर पहुंची थी बहन, सामने दिखी भाई और भाभी की लाश, इलाके में सनसनी

प्रारंभिक जांच में विषाक्त का सेवन करने से दोनों की मौत होना सामने आया है। मौत के कारणों की प्रामाणिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

less than 1 minute read
Aug 09, 2025
मृतक दंपत्ति। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सोजत थाना क्षेत्र के लुंडावास ग्राम सरहद स्थित एक कृषि फार्म पर रहवासी मकान में दम्पती के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले। पुलिस ने उनके शव को मोर्चरी में रखवाया है। थानाप्रभारी देवीदान बारहठ ने बताया कि पतालिया जाव मरुधर केसरी कॉलोनी सोजत निवासी राजेंद्र सोनी (55) व उनकी पत्नी राधादेवी (51) स्वयं के लुंडावास ग्राम सरहद में बने कृषि फार्म पर गए थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: रक्षाबंधन के दिन भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

विषाक्त पदार्थ का सेवन

पुलिस के अनुसार संभवत: उन्होंने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की बहन व भांजा रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखी बांधने सोजत मरुधर केसरी कॉलोनी उनके निवास पहुंचे जहां सूचना मिली कि दोनों फार्म हाऊस गए हैं। बहन व भांजा वहां पहुंचे तो दोनों को देख हतप्रभ रह गए तथा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह वीडियो भी देखें

सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक जेठुसिंह करनोत, सीआई बारहठ घटनास्थल पहुंचे। प्रारंभिक जांच में विषाक्त का सेवन करने से दोनों की मौत होना सामने आया है। मौत के कारणों की प्रामाणिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद ही वस्तु स्थिति का पता लग पाएगा। दंपती के शव कृषि फार्म पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों में पता लगाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2025: भाई के हाथ और बहन के पैर में फ्रैक्चर, फिर भी नहीं छूटी राखी की डोर, अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन

Also Read
View All

अगली खबर