पाली

Rajasthan: वैन में धमाके के साथ फटे 2 गैस सिलेंडर, इलाके में मची दहशत, जलकर राख हुई गाड़ी

बाड़सा गांव में गैस सिलेंडर उतारते समय एक वैन में अचानक आग लग गई और दोनों सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। तेज धमाके से गांव में दहशत फैल गई।

less than 1 minute read
Nov 18, 2025
आग से जलकर राख हुई वैन। फोटो- पत्रिका

पाली। बाड़सा गांव में एक वैन गैस सिलेंडर उतारते समय हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार वैन की गैस किट में रखे दो गैस सिलेंडर को नीचे उतारते वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों सिलेंडर विस्फोट के साथ फट गए, जिससे वैन जलकर राख हो गई।

चालक बाड़सा निवासी पुखनाथ वैन में रखे गैस के सिलेंडर उतार रहा था। जैसे ही उसने सिलेंडर को झुकाकर नीचे करने का प्रयास किया, उसी दौरान सिलेंडर के पास से अचानक आग की लपटें उठी। कुछ ही पलों में आग ने दूसरी गैस टंकी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि इलाके में दहशत मच गई। वैन आग के हवाले हो गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हादसे के कारणों की जांच शुरू

ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी वैन राख में तब्दील हो गई। हादसे में चालक पुखनाथ बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि आग लगते ही वह तुरंत वैन से दूर हट गया, जिससे गंभीर चोट से बच गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू की है।

यह वीडियो भी देखें

सौभाग्य से बड़ा हादसा टला

गांव के बीचों-बीच हुई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यदि सिलेंडर विस्फोट के समय आसपास भीड़ रहती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: प्रभारी मंत्री खर्रा के पैरों में गिरा ठेकेदार, बोला- पेमेंट नहीं हुआ, अब सुसाइड करने के अलावा कोई रास्ता नहीं

Also Read
View All

अगली खबर