CG Fire Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चलती वैगेनार कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार एक डॉक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
CG Fire Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चलती वैगेनार कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार एक डॉक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। कार के इंजन से धुआं निकलता देख ड्राइवर निकल गया। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा मुख्य मार्ग की है।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते दमकल को बुलाया। इसके बाद कार को किसी तरह बुझाया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। पामगढ़ पुलिस के अनुसार शिवम हॉस्पिटल पामगढ़ के संचालक डॉ. शिशिर भारद्वाज रविवार की रात को पामगढ़ से जांजगीर जा रहे थे। वे भदरा गांव के पास पहुंचे थे। तभी उन्हें कार में कुछ जलने की बू आई। वे कार में बैठे बैठे जलने की बदबू की पड़ताल कर ही रहे थे कि कार आग की लपटों में आ गया।
डॉक्टर पलक झपकते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार पूरी तरह आग की लपटों में समा गया। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोग अपने स्तर से आग को बुझाने के लिए पास से पानी की व्यवस्था कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मामले की खबर लगने पर उन्होंने दमकल बुलाया और कार को बुझाने की कोशिश की। तब तक कार 100 फीसदी जलकर खाक हो चुका था।
घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और किसी तरह से आग को बुझाने में सफल रहे। कार जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि इंजन ज्यादा गर्म होने के कारण से यह हादसा हुआ है।
अक्सर देखने और सुनने को मिलता है कि कार में आग लग गई। इसकी प्रमुख वजह शार्टसर्किट माना जाता है। कार सर्विसिंग के एक्सपर्ट चर्च रोड जांजगीर निवासी प्रवीण कुमार उर्फ राजू के मुताबिक भीषण गर्मी में वाहन के पार्ट्स भी हीट हो जाते हैं। वहीं, कई बार बैटरी चलित वाहनों में भी शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की शिकायत मिलती है।
इसके अलावा कार के भीतर के वायर हीट होकर आपस में सट जाते हैं, इससे आग लग जाती है। कभी कभी पेट्रोल पाइप भी हीट होकर लीक हो जाता है इससे आग लग जाती है। उनका मानना है कि कभी कभी साइलेंसर भी गर्म होकर मशीनरी पार्ट्स तक पहुंच जाता है। इससे कार में आग लग जाती है।