प्रयागराज

महाकुंभ भगदड़ में 17 से ज्यादा लोगों की मौत, एंबुलेंस से लगातार ढोए जा रहे शव

Stampede in Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। संगम नोज पर रात करीब 3 बजे अचानक से भगदड़ हो गई और भीड़ में दबाकर 17 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

2 min read
Kumbh Mela Stampede: एम्‍बुलेंस से लाए गए शव। (फोटो सोर्स: IANS)

Stampede in Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम नोज पर लाखों श्रद्धालु जुटे थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मेला प्रशासन ने फिलहाल 17 मौतों की पुष्टि की है।

इस घटना से संगम नोज पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और मृतकों के शवों को वहां से ले जाया गया। घायल श्रद्धालुओं को मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेले से कई एंबुलेंस लगातार शव लेकर शहर की ओर जाते रहे।

देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने भगदड़ की घटना को लेकर कहा, ''मैं संगम घाट पर नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि संगम घाट पर ही स्नान करने की जिद न करें। संपूर्ण गंगा और यमुना नदियाँ इस समय 'अमृत' हैं, अगर आप कहीं भी स्नान करेंगे तो आपको उतना ही पुण्य प्राप्त होगा।"

स्वामी रामभद्राचार्य ने क्या कहा?

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भगदड़ की घटना को लेकर कहा, ''मैं सभी भक्तों से अपील करता हूं कि आज प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है, इसलिए वे केवल संगम घाट पर ही पवित्र स्नान करने की जिद न करें। अभी उन्हें अपना शिविर नहीं छोड़ना चाहिए और उनकी सुरक्षा की तलाश करें।"

साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने क्या कहा?

महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति पर साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने कहा, ''यह एक दुखद घटना है। जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं था। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अपना अमृत स्नान रद्द करने का फैसला किया है। एकत्रित श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से अधिक है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि पूरा मेला क्षेत्र कुंभ है, इसलिए वे केवल त्रिवेणी घाट ही नहीं बल्कि किसी भी घाट पर स्नान कर सकते हैं।''

अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं।”

पीएम मोदी ने योगी से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना के बारे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। घटनाक्रम की समीक्षा कर और तत्काल सहायता करने को कहा।

गृहमंत्री अमित शाह ने से फोन पर की बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने योगी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल सहायता उपाय करने को कहा।

महाकुंभ भगदड़ से जुड़ी अन्य खबरें...

Also Read
View All

अगली खबर