रायगढ़

रायगढ़ में बड़ा हादसा! फर्नेस ब्लास्ट होने से दो की हुई मौत, आखिर कौन जिम्मेदार? जानें…

CG News: रायगढ़ जिले में चार दिन पूर्व मां मनी आयरन एंड इस्पात प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट होने से चार श्रमिक झुलस गए थे, जिसमें उपचार के दौरान दो की रायपुर में मौत हो गई है।

2 min read
May 19, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चार दिन पूर्व मां मनी आयरन एंड इस्पात प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट होने से चार श्रमिक झुलस गए थे, जिसमें उपचार के दौरान दो की रायपुर में मौत हो गई है। वहीं दो श्रमिक जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं। उक्त घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।

CG News: उपचार के दौरान हो गई मौत

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीय पार्क स्थित मां मनि स्टील प्लांट में बुधवार-गुरुवार की दरयानी रात करीब दो बजे अचानक फर्नेस ब्लास हो गया था, इससे वहां काम कर रहे चार श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिससे चारों श्रमिकों को उपचार के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इस हादसे में दो श्रमिक रामानंद साहनी (40 वर्ष) और अनुज कुमार (35 वर्ष) 70 प्रतिशत तक झुलसे थे, जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर स्थित कालड़ा अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था।

इस दौरान शुक्रवार की रात में रामानंद साहनी की मौत हो गई तो वहीं शनिवार को अनुज कुमार ने भी दम तोड़ दिया। रायपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि दो श्रमिकों की फिलहाल रायगढ़ में ही उपचार चल रहा है, जहां इनकी भी स्थित में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में पूंजीपथरा पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।

प्रबंधन ने परिजनों को दिया मुआवजा

रायपुर में दो श्रमिकों की मौत होने पर कंपनी प्रबंधन की तरफ से सात-सात लाख रुपए मुआवजा के रूप में दिया गया है, लेकिन इस मुआवजे की राशि से परिजन असंतुष्ट है। वहीं बताया जा रहा है इस साल अलग-अलग प्लांटों में लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं, लेकिन सुरक्षा का बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां काम करने वाले श्रमिकों की मौत हो रही हैं। प्लांट प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

Published on:
19 May 2025 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर