
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिरुलडीह के आश्रित गांव गभोड़ा में रविवार को एक युवक की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसका खुलासा नहीं किया है। कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम गभोड़ा में में एक युवक की हत्या की सूचना पुलिस को मिली।
पुलिस ने शव की शिनाती रुपेश यादव निवासी पंडरिया के रूप में की। प्राथमिक जांच में ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला है कि मृतक रुपेश का गांव की एक आंगनबाड़ी सहायिका से प्रेम संबंध था। आशंका जताई जा रही है कि आंगनबाड़ी सहायिका से मिलने के लिए रात में युवक गांव आया था।
महिला के परिजनों ने देख लिया और डंडे से पीट पीटकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पंडरिया एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि रविवार को गभोडा गांव में हत्या की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर टीम ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।
Updated on:
19 May 2025 12:32 pm
Published on:
19 May 2025 12:31 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
