CG Dhan Kharidi: रायगढ़ जिले के तीन धान उपार्जन केंद्र के प्रबंधक व अन्य ने मिलकर करीब 5 करोड़ 41 लाख रुपए से अधिक का बोगस धान खरीदी दिखाकर शासन को चुना लगाया है।
CG Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तीन धान उपार्जन केंद्र के प्रबंधक व अन्य ने मिलकर करीब 5 करोड़ 41 लाख रुपए से अधिक का बोगस धान खरीदी दिखाकर शासन को चुना लगाया है। अब इस मामले में वसूली की कार्रवाई के लिए सहकारिता विभाग ने तिऊर, तमनार और टेंडा नावारा सेवा सहकारी समिति तीनों समितियों में विशेष ऑडिट कराकर अपने यहां वसूली के लिए प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस विपणन वर्ष में जिले में 7 सेवा सहकारी समितियों में बोगस धान खरीदी का मामला सामने आया था, जिसमें सेवा सहकारी समिति तमनार के प्रबंधक व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। शेष के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इसमें से तीन सेवा सहकारी समिति तिऊर, तमनार और टेंडा नावारा सेवा सहकारी समिति में करीब 5 करोड़ 41 लाख 37 हजार 300 रुपए का बोगस धान खरीदी दिखाकर भुगतान किया गया है।
पूर्व में उक्त समितियों में किए गए भौतिक सत्यापन में प्रबंधकों द्वारा दिखाए गए खरीदी की मात्रा से कम धान मिला था। इस मामले को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर सहकारिता विभाग के उप पंजीयक ने विशेष ऑडिट कराया। विदित हो कि वसूली की कार्रवाई के पूर्व विशेष ऑडिट कराया जाता है। विशेष ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद सहकारिता विभाग में वसूली के लिए प्रकरण दर्ज करते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अब तक सामने आए रिपोर्ट के अनुसार तिऊर सेवा सहकारी समिति में 7717 क्विंटल बोगस धान खरीदी कर 2 करोड़ लाख 22 हजार 700 रुपए की गड़बड़ी की गई है। वहीं तमनार में 2611 क्विंटल बोगस धान खरीदी दिखाकर 80 लाख 94 हजार 100 रुपए और टेंडा नावापारा में 7155 क्विंटल बोगस धान खरीदी दिखाकर 2 करोड़ 21
उप पंजीयक सहकारिता सीएस जायसवाल विभाग हां तीनों समितियों का विशेष ऑडिट रिपोर्ट मंगा लिया गया है। विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर इसमें सुनवाई की जा रही है। वसूली की कार्रवाई होगी।