8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Dhan Kharidi: धान खरीदी केंद्र पहुंचे विधायक, अधिकारियों को दिए निर्देश

CG Dhan Kharidi: विधायक ईश्वर साहू ने कहा, यह डबल इंजन की सरकार है, और मैं एक मजदूर का बेटा हूं। किसानों के हित में कार्य करना मेरी प्राथमिकता है। धान बेचने, खाद-बीज की उपलब्धता और अन्य समस्याओं को हल करने में कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Dhan Kharidi

CG Dhan Kharidi

CG Dhan Kharidi: विधायक ने कहा कि कर्मचारियों से केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने मंडी बोर्ड के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर चर्चा की और जल्द से जल्द इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त खाद की उपलब्धता पर अधिकारियों ने विधायक को बताया कि शीघ्र ही पर्याप्त भंडारण कर किसानों को खाद वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Big land scam: मैनपाट में 1 हजार एकड़ जमीन का घोटाला मामले में समिति का कर्मचारी बर्खास्त, करोड़ों रुपए का बेचा धान, 100 करोड़ का लिया लोन

इस मौके पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा, यह डबल इंजन की सरकार है, और मैं एक मजदूर का बेटा हूं। किसानों के हित में कार्य करना मेरी प्राथमिकता है। धान बेचने, खाद-बीज की उपलब्धता और अन्य समस्याओं को हल करने में कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी।

धान खरीदी उपार्जन केंद्र के प्रबंधक गौतम ठाकुर और आशीष राजपूत ने धान खरीदी की प्रक्रिया, तौल व्यवस्था, सीसी सड़क निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। विधायक ने व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए।