
CG Dhan Kharidi
CG Dhan Kharidi: विधायक ने कहा कि कर्मचारियों से केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने मंडी बोर्ड के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर चर्चा की और जल्द से जल्द इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त खाद की उपलब्धता पर अधिकारियों ने विधायक को बताया कि शीघ्र ही पर्याप्त भंडारण कर किसानों को खाद वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा, यह डबल इंजन की सरकार है, और मैं एक मजदूर का बेटा हूं। किसानों के हित में कार्य करना मेरी प्राथमिकता है। धान बेचने, खाद-बीज की उपलब्धता और अन्य समस्याओं को हल करने में कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी।
धान खरीदी उपार्जन केंद्र के प्रबंधक गौतम ठाकुर और आशीष राजपूत ने धान खरीदी की प्रक्रिया, तौल व्यवस्था, सीसी सड़क निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। विधायक ने व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
Published on:
30 Nov 2024 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
