रायगढ़

CG Murder Case: सो रहे युवक पर धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

CG Murder Case: रायगढ़ जिले में बीती रात सो रहे एक युवक एक युवक पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गले में वार कर दिया।

2 min read
Nov 18, 2024
Murder

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात सो रहे एक युवक एक युवक पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गले में वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। रविवार शाम तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुडे़ग निवासी नीलांबर यादव पिता उदयराम यादव (35 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

CG Murder Case: आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

CG Murder Case: शनिवार की रात गांव में मेले का आयोजन चल रहा था। इसमें नीलांबर के परिजन गांव में चल रहे कार्तिकेश्वर मेला देखने गए थे और वह अकेला अपने घर में सो रहा था। देर रात जब नीलांबर सो गया तो अज्ञात हमलावर ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए घर में प्रवेश किया और धारदार हथियार से नीलांबर के गले पर वार कर उसकी जान ले ली।

CG Murder Case: रविवार की सुबह जब नीलांबर के परिजन मेला देखकर घर लौटे तो देखा कि नीलांबर का शव खून से लथपथ पड़ा है। वहीं उसके गले पर गहरे चोट का निशान है। ऐसे में परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं घटना स्थल का जायजा लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घटना के संबंध में परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन हत्या के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला।

डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची

अंधे कत्ल की जानकारी मिलते ही रायगढ़ साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची थी, जो आसपास जांच के साथ मोहल्लेवासियों व परिजनों से भी हत्या के संबंध में पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है, बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नीलांबर की धारदार हथियार से हमला करने से मौत हुई है। पुलिस जांच कर रही है। बहुत जल्द अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

Published on:
18 Nov 2024 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर