
Husband arrested in murder case
अंबिकापुर. CG murder news: 17 सितंबर की रात घरेलू विवाद पर बच्चों के सामने ही एक युवक ने डंडे व रॉड से पीट पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। रातभर वह शव के पास ही बैठा रहा। बड़े बेटे की सूचना पर भी दादा देखने नहीं पहुंचा। सुबह वह पहुंचा तो बहू मृत (CG murder news) पड़ी थी। फिर उसने थाने में जाकर वारदात की जानकारी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरताडांड़ निवासी रामसाय कोरवा (35) अपने माता-पिता से अलग पत्नी सावित्री व 3 बच्चों के साथ रहता था। 17 सितंबर को रामसाय शराब सेवन कर घर आया और पत्नी से विवाद करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
रात करीब 10 बजे रामसाय ने डंडा व रॉड से बच्चों के सामने पत्नी की पिटाई (CG murder news) शुरु कर दी। यह देख बड़ा बेटा घर से निकला और मामले की जानकारी अपने दादा को दी। लेकिन रात होने के कारण कोई नहीं आया। इधर मारपीट से अचेत महिला पूरी रात घर में ही पड़ी रही। इससे उसकी मौत हो गई।
18 सितंबर की सुबह आरोपी का पिता उसके घर पहुंचा। उसने देखा कि बहू मृत पड़ी हुई थी। वहीं उसका बेटा पास में बैठा था। पिता ने बेटे से पूछा तो बताया कि अक्सर वह मेरी बात नहीं मानती थी। इस लिए रात में दोनों के बीच विवाद हो गया था और गुस्से में डंडे व रॉड से पीट पीटकर उसकी हत्या (CG murder news) कर दी।
घटना की जानकारी आरोपी के पिता नेत राम ने बतौली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने गुरुवार को शव (CG murder news) का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दखिल कर दिया है।
Published on:
19 Sept 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
