7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG murder news: घरेलू विवाद पर पति ने 3 बच्चों के सामने ही डंडे व रॉड से पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या

CG murder news: बड़े बेटे ने मां की पिटाई होते देख दादा को दी सूचना, लेकिन रात होने की वजह से कोई नहीं आया, गंभीर हालत में रातभर पड़े रहने से हो गई मौत, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

2 min read
Google source verification
CG murder news

Husband arrested in murder case

अंबिकापुर. CG murder news: 17 सितंबर की रात घरेलू विवाद पर बच्चों के सामने ही एक युवक ने डंडे व रॉड से पीट पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। रातभर वह शव के पास ही बैठा रहा। बड़े बेटे की सूचना पर भी दादा देखने नहीं पहुंचा। सुबह वह पहुंचा तो बहू मृत (CG murder news) पड़ी थी। फिर उसने थाने में जाकर वारदात की जानकारी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरताडांड़ निवासी रामसाय कोरवा (35) अपने माता-पिता से अलग पत्नी सावित्री व 3 बच्चों के साथ रहता था। 17 सितंबर को रामसाय शराब सेवन कर घर आया और पत्नी से विवाद करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

रात करीब 10 बजे रामसाय ने डंडा व रॉड से बच्चों के सामने पत्नी की पिटाई (CG murder news) शुरु कर दी। यह देख बड़ा बेटा घर से निकला और मामले की जानकारी अपने दादा को दी। लेकिन रात होने के कारण कोई नहीं आया। इधर मारपीट से अचेत महिला पूरी रात घर में ही पड़ी रही। इससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:Bhutahi camp firing: शॉक लगने से नहीं बल्कि गोली से ही जवान संदीप की भी हुई थी मौत, इस वजह से मारी गोली

CG murder news: दूसरे दिन पहुंचा आरोपी का पिता

18 सितंबर की सुबह आरोपी का पिता उसके घर पहुंचा। उसने देखा कि बहू मृत पड़ी हुई थी। वहीं उसका बेटा पास में बैठा था। पिता ने बेटे से पूछा तो बताया कि अक्सर वह मेरी बात नहीं मानती थी। इस लिए रात में दोनों के बीच विवाद हो गया था और गुस्से में डंडे व रॉड से पीट पीटकर उसकी हत्या (CG murder news) कर दी।

यह भी पढ़ें:Escaped female prisoner arrest: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नवजात को लेकर फरार महिला बंदी झारखंड से गिरफ्तार, प्रहरी को दिया था चकमा

पिता की रिपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी आरोपी के पिता नेत राम ने बतौली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने गुरुवार को शव (CG murder news) का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दखिल कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग