रायगढ़

CG News: जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज जाने वाले मरीजों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू, जानें क्या-क्या मिलेगा लाभ?

CG News: इस बस में मेडिकल कॉलेज का एक स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा। यह स्टाफ उन मरीजों का जिनका आभा आईडी नहीं हैं, बस में ही जनरेट करने में सहयोग करेंगे।

2 min read
May 02, 2025

CG News: मजदूर दिवस 1 मई से मरीजों के लिए केजीएच से मेकाहारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक नि:शुल्क शुरू की गई है। श्रमिक दिवस के दिन शुरू की गयी यह बस सेवा किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय (केजीएच) से मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय के लिए रविवार और शासकीय अवकाश छोड़कर प्रत्येक दिवस को चलेगी। यह बस सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी।

CG News: केजीएच को बनाया सेंटर पॉइंट

अस्पताल अधीक्षक डॉ.एम.के. मिंज ने इस संबंध में बताया कि सुबह के वक्त ओपीडी के समय केजीएच जिला हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज के आउटर रूट पर होने के कारण लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं होती है। इसी तरह मेडिकल कालेज से लौटते समय ऐसी समस्या नहीं रहती है। ऐसे में ओपीडी के समय जरूरतमंद लोगों को प्राइवेट टैक्सी या आटो किराए पर लेना पड़ता है जो आर्थिक रूप से परेशानी भरा होता है।

इसकी वजह से इलाज कराने वाले गरीब और श्रमिक लोगों को आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही थी। इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर नि:शुल्क बस सेवा के लिए केजीएच को सेंटर पॉइंट बनाया गया है। इससे चिकित्सा परामर्श के लिए रेफर मरीज भी इस बस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अभी शुरुआत में नि:शुल्क बस सेवा को एक फेरा (ट्रिप) चलाया जा रहा है। आवश्यकता पर फेरा बढ़ाया जाएगा।

समय भी किया गया तय

मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के सामने बस के खड़े होने का समय सुबह 09.30 बजे है। यह जिला अस्पताल के लिए सुबह 09.40 बजे रवाना होगी। यह बस टीवी टॉवर के बस स्टॉप से कलेक्टोरेट के सामने से होते हुए जिला अस्पताल (केजीएच) 10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यहां से यह बस सुबह 10.15 बजे छूटकर 10.35 बजे मेडिकल कालेज रायगढ़ पहुंचेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चिकित्सकीय परामर्श लेने मेडिकल कॉलेज पहुंच सकें।

बस में कट जाएगा उपचार के लिए टोकन

CG News: इस बस में मेडिकल कॉलेज का एक स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा। यह स्टाफ उन मरीजों का जिनका आभा आईडी नहीं हैं, बस में ही जनरेट करने में सहयोग करेंगे। बस में आभा क्यू आर भी लगाया गया है, जिसमे बस में बैठे-बैठे ही टोकन प्राप्त हो जाएगा, इससे मरीज को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। बल्कि मरीज को हॉस्पिटल के पंजीयन काउण्टर में सिर्फ अपना टोकन नंबर बताना होगा। टोकन नंबर से पंजीयन पर्ची प्राप्त हो जाएगी।

Updated on:
02 May 2025 01:50 pm
Published on:
02 May 2025 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर