CG Train News: रायगढ़ जिले में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। करीब 500 यात्री यहां से रवाना हुए हैं।
CG Train News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इसको देखते हुए रेलवे द्वारा रायगढ़ से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन एक फेरा के लिए शनिवार को रवाना किया गया। रायगढ़ से करीब 500 यात्री यहां से रवाना हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में डूबकी लगाने की उत्सुकुता बनी हुई है, लेकिन ट्रेनों में चल रही भीड़ को देखते हुए लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं, लेकिन अब रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाते हुए हर बड़े स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ताकि श्रद्धालु महाकुंभ स्नान लाभ उठा सके।
यह स्पेशल ट्रेन शनिवार की दोपहर दो बजे रवाना हुई। ट्रेन करीब घंटाभर पहले से ही प्लेटफार्म पर खड़ी हो गई थी, जिससे श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार अपनी सीट पर बैठ गए थे। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में करीब माहभर पहले से ही टिकट बुक हो रहा था, जिससे रायगढ़ का कोटा फुल हो जाने के कारण वेटिंग आ गया था।
इस ट्रेन के एसी बोगी में 91 यात्री, स्लीपर बोगी में 309 यात्री और 47 वेटिंग थी। इसके साथ ही चार बोगी जनरल की लगी थी जिसमें करीब 100 लोग जनरल टिकट लेकर सवार हुए थे। यात्रियों का कहना था कि यह ट्रेन रायगढ़ से रवाना होने के कारण आराम से सीट मिल गया है।
श्रद्धालुओं को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन में टास्क फोर्स तैनात की गई थी, जो पूरी सुरक्षा के साथ यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचाएंगे। इसके लिए रायगढ़, चांपा व बिलासपुर से भी जवानों की तैनाती होगी।