Chaitra Navratri 2025: ज्यादातर लोग सुबह-शाम माता के दरबार में पहुंच कर आरती का लाभ उठा रहे हैं, जिससे माता के आरती में हर दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। आज शुक्रवार को सप्तमी तिथी पर मां कालरात्री की पूजा की जाएगी।
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। आलम यह है कि सुबह शाम देवी मंदिरों में श्रद्धालु पहुंच कर माता का दर्शन करने हाजिरी लगा रहे हैं। वहीं कई जगह संगीतमय माहौल में माता की आरती की जा रही है। इससे समय बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।
गुरुवार की सुबह से ही माता की छठवां रूप मां कात्यानी देवी की भक्ति में श्रद्वालु लीन रहे। शहर के प्रसिद्ध बुढ़ी माई मंदिर, अनाथालय स्थित दुर्गा मंदिर, समलेश्वरी माता मंदिर व राजापारा स्थित समलाई माता के मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे जो पूजा के साथ अपने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए माता से कामना किया।
Chaitra Navratri 2025: ज्यादातर लोग सुबह-शाम माता के दरबार में पहुंच कर आरती का लाभ उठा रहे हैं, जिससे माता के आरती में हर दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही भगवानपुर स्थित पूज्य मां अघोर शक्ति पीठ मंदिर में नवरात्र के दिनों में माता का संगीतमय आरती हो रही है, जहां आसपास के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे पहुंच रहे हैं और पूजा-पाठ के बाद माता का ज्योत दर्शन भी कर रहे हैं।
शुक्रवार को सप्तमी तिथी पर मां कालरात्री की पूजा की जाएगी। इसके लिए एक दिन पहले से तैयारी कर ली गई। इस संबंध में पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि इस बार आठ दिन का नवरात्र हो रहा है। इससे शुक्रवार को सप्तमी तिथि होने से कालरात्रि की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही रात 12 बजे निशा पूजन होगी।