Crime News: पुलिस क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Crime News: बीते शनिवार शाम एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस चौकी जोबी की टीम ने ग्राम कुर्रु में रहने वाली महिला अनीता बाई अगरिया के घर दबिश देकर भारी मात्रा में गांजा बरामद की। इस कार्रवाई में आरोपी के घर से 62 पैकेट में रखा कुल 64 किलो 360 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारीके अनुसार इस रेड के दौरान जब आरोपी महिला से पूछताछ की गई तो वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए। इसमें रायगढ़ की सरस्वती साहू, उसका भाई मनोज उर्फ छोटू साहू व उत्तर प्रदेश का लवकेश पांडे शामिल है। पूछताछ में आरोपी महिला ने खुलासा किया कि ओडिशा से गांजा लाकर अनिता अगरिया के घर में डंप किया जाता है और फिर उसे ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश भेजा जाता है।
अनीता ने बताया कि उसके घर बरामद गांजा बीती रात सरस्वती का भाई मनोज और उसका साथी कार में लेकर आए थे। सूचना पर जोबी पुलिस ने रायगढ़ में दबिश दी और गिरोह की दूसरी सदस्य सरस्वती साहू को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से मोबाइल जब्त की गई।
मोबाइल की जांच में आरोपियों के बीच लगातार फोन पर संपर्क की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने अनीता अगरिया और सरस्वती साहू दोनों को न्यायिक आदेश पर जेल भेज दिया है, जबकि मनोज साहू, लवकेश पांडे और उसका साथी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
Crime News: इस कार्रवाई में पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर के साथ आरक्षक घनश्याम सिदार, इतवारी कंवर, अश्वनी सिदार, राजेश राठिया, राजेंद्र राठिया और महिला आरक्षक ऐमेरेसिंया टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जोबी पुलिस क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।