रायगढ़

मौत से कुछ कदम दूर… दीवार तोड़ते हाथियों को देखकर पीछे के रास्ते से भागा परिवार, धान की फसल चौपट

Elephant attack: बीती रात 20 हाथियों का दल अचानक फिटिंगपारा गांव पहुंच गया, और झुंड से निकलकर दो हाथी एक ग्रामीण के मकान में तोड़-फोड़ करने लगे। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण ने अपने परिवार को किसी तरह बाहर निकाला और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

2 min read
Nov 29, 2025
रात भर घूमता रहा हाथी (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Elephant attack: बीती रात 20 हाथियों का दल अचानक फिटिंगपारा गांव पहुंच गया, और झुंड से निकलकर दो हाथी एक ग्रामीण के मकान में तोड़-फोड़ करने लगे। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण ने अपने परिवार को किसी तरह बाहर निकाला और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हाथियों ने खेतों में रखे धान फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। इससे वन विभाग की टीम नुकसान का आंकलन में करने में लगी हुई है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल के कापू वन परिक्षेत्र के जंगल में 20 हाथियों का एक दल भ्रमण कर रहा है। शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे यह दल जंगल से निकलकर मिरीगुड़ा बीट के फिटिंगपारा गांव में पहुंच गया। इस दौरान दल भोजन-पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे, तभी दो झूंड से निकल कर रुचा यादव के घर पहुंच गए और उसके कच्चे घर के दीवार को तोड़ने लगे।

ये भी पढ़ें

Elephants killed villager: मालगाड़ी गुजरी तो बिदक गए रेलवे ट्रैक के पास खड़े 11 हाथी, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

वहीं मकान से मिट्टी गिरने पर रुचा यादव जग गया और देखा कि हाथी लगातार दिवार को धक्का दे रहे हैं, इससे उसने अपने परिवार को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला और अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से पूरा परिवार भागे, जिससे उनकी जान बच सकी।

Elephant attack: पूर्व सरपंच के फसल को पहुंचाया नुकसान

वहीं उसके बताने पर ग्रामीणों ने उक्त हाथियों को वहां से भगाया, लेकिन तब तक उसके मकान को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद हाथियों का झूंड खम्हार गांव पहुंचा जहां पूर्व सरपंच चिंतामणी राठिया अपने खेत में मिसाई के लिए धान इकट्ठा करके रखा था, जिसे हाथियों ने रौंदकर पूरी तरह से नुकसान कर दिया।

वहीं सुबह होते ही हाथियों का झूंड जंगल की तरफ निकल गए, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। फिर सुबह होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को गांव में हाथी आने की सूचना दी, इससे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन करने में लगी है। साथ ही ग्रामीणों को समझाईश दी गई है कि हाथियों से दूरी बनाकर रखे, साथ ही हाथी आने पर इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें, ताकि हाथी मित्र दल मौके पर पहुंच कर उसे भगा सके।

दल में बेबी एलीफेंट भी शामिल

धरमजयगढ़ वन मंडल में इस समय पहले की तुलना में हाथियों की संख्या काफी कम हो गई है, लेकिन जो हाथी बचे हैं वे भोजन-पानी की तलाश में लगातार जंगल से निकल कर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिलहाल धरमजयगढ़ वन मंडल में अभी कुल 31 हाथी हैं। इनमें 17 नर हाथी, 9 मादा हाथी और 5 बेबी एलीफेंट शामिल हैं। इसके अलावा कुछ हाथी अलग-अलग रेंज में अकेले घूम रहे हैं, जबकि 20 हाथियों का एक झुंड कापू रेंज में मौजूद है, जो रात होते ही आसपास के गांव में पहुंच रहे हैं। इससे ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाईश दी जा रही है।

दहशत के साये में जी रहे ग्रामीण

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर धान कट कर घर में डंप हो गया है, वहीं कुछ ग्रामीण अभी मिसाई के लिए घर के आस-पास डंप करके रखे हैं, जिससे इन दिनों हाथी लगातार रात होते ही अलग-अलग गांव में पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर रतजगा कर हाथियों को भगा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जब हाथी झूंड में पहुंचते हैं तो उनको भगाना मुश्किल हो रहा है। जिससे धान को बचाने से पहले खूद के जान को बचाने में लगे रहते हैं।

ये भी पढ़ें

तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत, बीती रात पानी पीने पहुंचा था गजदल… वन विभाग जांच में जुटा

Published on:
29 Nov 2025 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर