CG Special Train: रायगढ़ जिले में होली त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में होली त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। जिससे यात्रियों के टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों के जनरल बोगी भी फुल चल रही है। इसको देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
एक होली स्पेशल ट्रेन नंबर 08863 गोंदिया-छपरा के बीच 12 मार्च को गोदिया से शाम 5 बजे रवाना होगी, जो डोंगरगढ़,रायपुर, उसलापुर होते हुए प्रयागराज, वाराणसी होते हुए दूसरे दिन छपरा पहुंचेगी। इसी तरह 13 मार्च को ट्रेन नंबर 08864 छपरा से गोंदिया के लिए होली स्पेशल बन कर चलेगी, जो छपरा से रात 10.15 बजे रवाना होगी और बलिया, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए उसलापुर, रायपुर के रास्ते 14 मार्च को गोंदिया पहुंचेगी।
वहीं दूसरे फेरे में गोदिया से छपरा के लिए 11 मार्च को शाम 5 बजे ट्रेन नंबर 08895 गोदिया से रवाना होगी, जो राजनांदगांव, रायपुर, भाटपारा, उसलापुर, प्रयागराज,वाराणसी होते हुए अगले दिन शाम सात बजे छपरा पहुंचेगी। इसके साथ ही कुछ देर बाद छपरा से 12 मार्च को रात करीब 10.15 बजे यह ट्रेन 08896 नंबर के साथ होली स्पेशल बनकर रात 10.15 बजे गोदिया के लिए रवाना होगी, जो बलिया, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए अनुपपुर के रास्ते उसलापुर, रायपुर होते हुए 13 मार्च को रात में गोंदिया पहुंचेगी।
रायगढ़ औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां यूपी-बिहार सहित अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग आकर प्लांटों में काम करते हैं और त्यौहार नजदीक आते ही अपने घर रवाना होने लगते हैं। ऐसे में लोग विगत दो माह से ही टिकट बुक करा चुके हैं, जो अब अपने गंतब्य के लिए रवाना होने लगे हैं। ऐसे में अब यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे विभाग द्वारा चार ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
जिससे पटना की तरफ जाने वाले यात्री रायगढ़ से ही सफर कर सकते हैं तो वहीं यूपी व बिहार के छपरा तक जाने वाले यात्री गोंदिया से लेकर उसलापुर स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं। इससे इस बार होली त्यौहार में यात्री अपने कंर्फम बर्थ में बैठकर सफर करेंगे।
होली त्यौहार में सभी यात्रियों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए गोदिया से पटना के लिए भी दो फेरा होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें गोंदिया से पटना के लिए ट्रेन नंबर 08897 गोदिया से 11 एवं 12 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी, जो डोंगरगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, भाटपारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ होते हुए दूसरे दिन सुबह 11 बजे पटना पहुंचेगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 08898 पटना से गोंदिया के लिए होली स्पेशल बनकर 13 एवं 14 मार्च को दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी, जो जहानाबाद, कोडरमा, बोकारो, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा होते हुए दूसरे दिन सुबह 4 बजे रायगढ़ पहुंचगी।
जिससे अब होली त्यौहार में घर जाने वाले यात्री बगैर समस्या के अपने घर में होली का त्यौहार मनाएंगे। इसके साथ ही यात्री होली स्पेशल ट्रेन की जानकारी रेलवे के अधिकारिक वेबसाइड से भी प्राप्त कर सकते हैं। त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। कई यात्री दो माह पहले से ही टिकट बुक कराए हैं लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वेटिंग कम नहीं हो रही है। ऐसे में अब रेलवे द्वारा यूपी-बिहार जाने के लिए चार फेरा होली स्पेशल ट्रेन चला रही है, जिससे त्यौहार में घर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।