रायगढ़

यात्री परेशान! 7 घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची आजाद हिंद एक्सप्रेस, सभी ट्रेने चल रही लेट..

CG Train Late: रायगढ़ जिले में इस भीषण गर्मी के बीच यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी परिचालन होने से यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
May 17, 2025

CG Train Late: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस भीषण गर्मी के बीच यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी परिचालन होने से यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को आजाद हिंद एक्सप्रेस सात घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची है। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्री तो परेशान हुए ही साथ ही ट्रेन के इंतजार बैठे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

CG Train Late: यात्री हो रहे बेहाल..

उल्लेखनीय है कि यात्री ट्रेनों का लेट-लतीफी का दौर खत्म नहीं हो रहा है। जिसके चलते इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि अभी तक तो लाइन के काम चलने के कारण ट्रेनों को लेट-लतीफी परिचालन किया जा रहा था, लेकिन अब सभी ब्लाक खत्म होने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो पाई है, इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि रैक अनुपलब्धता के चलते ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है, जिसके चलते दिक्कत हो रही है।

वहीं रेलवे सूत्रों की मानें तो डाउन दिशा से लगभग समय से ट्रेेने रवाना हो रही है, लेकिन अप दिशा की ट्रेनों में दिक्कत हो रही है। ऐसें में कब तक यह समस्या दूर होगी, इसका जवाब कोई भी नहीं दे पा रहा है। शुक्रवार को हावड़ा से आने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेने घंटों देरी से रायगढ़ पहुंची है, जिसके चलते यात्रियों को इस भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा।

CG Train Late: अप दिशा से आने वाली सभी ट्रेने चल रही विलंब से

वहीं लेट से चलने वाली ट्रेनों में 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 6.45 बजे है, लेकिन विलंब से रवाना होने के कारण यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे पहुंची है। इसी तरह हावड़ा-साई नगर सिरडी एक्सप्रेस को गुरुवार रात ११ बजे पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह सात बजे पहुंची है।

वहीं हावड़ा-मुंबई मेल का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 4.30 बजे है, लेकिन चार घंटा देरी से सुबह बजे पहुंची। इसी तरह संतरागांछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस को सुबह 4.45 बजे एमपी ऑनलाइन था, लेकिन 9.30 बजे तक, इंदौर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 8.35 बजे पहुंचना था जो सुबह 11.35 बजे अपराह्न है।

इसी दिशा से आने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस का रायगढ़ आगमन का समय प्रातः 6 बजे है, लेकिन तीन घंटा देरी से 9 बजे पहुंची है। वहीं जबलपुर-संतरागांछी एक्सप्रेस को रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 5.30 अपराह्न है जो 1.5 बजे पहुंची है। इसे ट्रेन में सफर करने वाले यात्री तो परेशान हो ही रहे हैं, साथ ही जिनको ट्रेन पकड़ना है, उनको भी परेशान होना पडा।

4 से 6 घंटा करना पड़ा इंतजार

उल्लेखनीय है कि जिन यात्रियों को सफर करना है वो अपने निर्धारित समय से स्टेशन पहुंच जा रहे हैं, लेकिन यहां आते ही पता चलता है कि ट्रेन घंटों लेट है, इससे नजदीक के यात्री तो घर लौट जाते हैं, लेकिन दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को गर्मी व उमस के बीच प्लेटफार्म में बैठना पड़ रहा है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Published on:
17 May 2025 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर