रायपुर

CG Cyber Crime: सावधान रहें! पहले मोबाइल चुराया, फिर फोन-पे के जरिए खाते से पार किए 99 हजार रुपए

CG Cyber Crime: पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

2 min read
May 28, 2024

CG Cyber Crime: आज कल चोर काफी शातिर हो गए हैं। अब मोबाइल चोरी करने तक सीमित नहीं रहते हैं। मोबाइल चोरी करने के साथ उसके पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने लगे हैं। आजाद चौक इलाके में एक युवक का मोबाइल चुरा लिया।

फिर उसके मोबाइल में फोन पे के जरिए बैंक खाते से 99 हजार रुपए से अधिक निकाल लिया। इसकी जानकारी होने पर युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध (CG Cyber Crime) दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक अविनाश मिश्रा 24 मई की रात करीब 8 बजे सब्जी खरीदने मंगलबाजार गया था। वहां किसी ने उनका वीवो मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपए है। घर पहुंचने के बाद अविनाश ने दूसरे मोबाइल नंबर से अपने चोरी हुए मोबाइल नंबर पर कॉल किया।

मोबाइल रखने वाले ने उनसे बात नहीं की, बल्कि वाट्सऐप मैसेज भेजा। वाट्सऐप मैसेज में उसने 5 हजार रुपए देने पर मोबाइल वापस करने का दावा किया। उसने कहा कि वह अगले दिन मोबाइल (CG Cyber Crime) वापस कर देगा। इसके बाद अविनाश को शक हुआ।

इसके अगले दिन वह एटीएम बूथ से मिनी स्टेटमेंट निकाला, तो हैरान रह गया। उनके बैंक खाते से (CG Cyber Crime) अलग-अलग किस्तों में कुल 99 हजार 321 रुपए निकल गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने आजाद चौक थाने में की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

फोन-पे से किया भुगतान

प्रारंभिकजानकारी के अनुसार अज्ञात चोर ने अविनाश के फोन पे का इस्तेमाल किया। इससे उसने कुछ शॉपिंग की और भुगतान उसके फोन पे के जरिए उनके बैंक खाते से कर दिया। इस तरह 99 हजार रुपए से अधिक पैसा उनके बैंक खाते (CG Cyber Crime) से निकल गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

CG Cyber Crime: युवक की पहली सैलरी भी डकार गए साइबर ठग

आजादचौक इलाके में रहने वाले अभि गुप्ता की पहली सैलरी को भी साइबर ठगों (CG Cyber Crime) ने इसी तरह उड़ाया है। उनके पुराने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यूपीआई के जरिए अलग-अलग किस्त में 40 हजार पार कर दिया है। इसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में दर्ज कराया है।

Also Read
View All

अगली खबर