रायपुर

CG Election 2025: मतदाताओं के लिए जरुरी खबर! एक ही EVM में डालेंगे दो बार वोट, रहें जागरूक..

CG Election 2025: रायपुर में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने मतदाताओं को जागरूक किया है।

less than 1 minute read
Feb 07, 2025

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने जिले के अधिकारियों की शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सेजबहार में बैठक ली। उन्होंने मतदान केंद्रों, ईवीएम मशीनों की व्यवस्था, निर्वाचन प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन, मतदान कर्मियों की उपलब्धता, ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग और मतदाता जागरुकता अभियानों की समीक्षा की।

CG Election 2025: एक ही ईवीएम मशीन में दो बार वोट

उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाए। उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदाता एक ही ईवीएम मशीन में दो बार वोट डालेंगे, एक महापौर/अध्यक्ष और दूसरा पार्षद के लिए। इसकी जागरुकता जरूरी है, इसलिए मतदाताओं को इस प्रक्रिया से अवगत कराने जागरुकता अभियान चलाए।

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए और किसी भी तरह के उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Also Read
View All

अगली खबर