Head Master Suspended: महिला बीईओ की प्रधान पाठक ने पिटाई की है। मामले में BEO की शिकायत पर प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है।
Head Master Suspended: अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) धनेश्वरी साहू से मारपीट करने वाले प्रधानपाठक राजन कुमार बघेल को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। महिला बीईओ धनेश्वरी साहू से प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल ने सोमवार को उनके कार्यालय के अंदर मारपीट की थी। इसके बाद प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मारपीट में बीईओ के गले में चोट आई थी।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोंठ विकासखंड अभनपुर के प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल को सिविल सेवा सेवा नियम 1966 के नियम-9(1) के तहत निलंंबित किया गया है। निलंबन का आदेश संभागीय संयुक्त संचालक ने जारी किया है। बघेल को निलंबन के दौरान विकाखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल (बलौदाबाजार) में अटैच किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रधानपाठक राजन कुमार बघेल सोमवार की सुबह 11 बजे अभनपुर बीईओ पहुंचा और बीईओ धनेश्वरी साहू से उसके सीआर में की गई ख मार्किंग को क करने के लिए दबाव बनाया। (Chhattisgarh News) बीईओ के मना करने पर प्रधान पाठक बघेल ने उनके चेहरे पर फाइल मारी, गाली गलौज की और उनका गला भी दबाने की कोशिश। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने बीईओ धनेश्वरी साहू को छुड़ाया। मारपीट के दौरान बीईओ के गले में चोट आई है।
Head Master Suspended: रायपुर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय खंडेलवाल ने बताया कि अभनपुर महिला बीईओ से मारपीट के मामले में प्रधान पाठक राजन बघेल को संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है। सीआर के मामले को लेकर बीईओ और प्रधान पाठक के बीच झगड़ा हुआ था। प्रधान पाठक पर इस मामले को लेकर कार्रवाई की गई है।