CG Crime Graph 2025: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की बिक्री, गांजा तस्करी, चोरी, छीनाझपटी, जुुआ, सट्टा सहित अन्य अपराध बढ़ रहे हैं।
CG Crime 2025: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की बिक्री, गांजा तस्करी, चोरी, छीनाझपटी, जुुआ, सट्टा सहित अन्य अपराध बढ़ रहे हैं। इन सभी मामलों को लेकर एसपी मोहित गर्ग ने गुरुवार को जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों की वर्चुवल मीटिंग ली और नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब सहित अन्य अपराधों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
एसपी ने जिले में सुशासन तिहार 2025 कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की वर्चुल बैठक ली गई। राज्य शासन की प्राथमिकताओं को गंभीरता से अमल में लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन तिहार के तहत जन संवाद और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई ।
अपराधों पर नियंत्रण व आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगरानी व गुंडा, बदमाश को चेक करने कहा गया। पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नए बदमाशों का नाम सूची में जोड़ने के भी निर्देश दिए। साइबर, यातायात व महिलाओं-बच्चों एवं ट्रेडिंग अपराधों के संबंध में जागरूक करने कहा गया।