राजनंदगांव

CG Suicide News: एक व्यापारी ने कीट नाशक सेवन कर की आत्महत्या, जानें वजह…

CG Suicide News: एक व्यापारी द्वारा मंगलवार को कीट नाशन सेवन कर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। व्यापारी सुबह बिस्तर में मृत अवस्था में पाया गया है।

less than 1 minute read
सड़क हादसे में दो की मौत (Photo source- Patrika)

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के रिहायशी रिद्धी-सिद्धी कालोनी फेस 1 निवासी एक व्यापारी द्वारा मंगलवार को कीट नाशन सेवन कर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। व्यापारी सुबह बिस्तर में मृत अवस्था में पाया गया है।

CG Suicide News: जहर सेवन कर की आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलने पर बसंतपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यापारी के बिस्तर में एक सुसाइट नोट भी मिला है। जिसमें व्यापारी ने खुदकुशी करने के कुछ कारणों का जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस सुसाइट नोट को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिद्धी-सिद्धी कालोनी निवासी 61 वर्षीय राजीव गुप्ता का कृषि दवाइयां व सीमेंट का कारोबार था। बताया जा रहा है कि व्यापार में उसे लंबे समय से नुकसान होते आ रहा था। कुछ लोगों से उनकी देनदारी भी थी।

लंबे समय से चल रहा था परेशान

बताया जा रहा है कि 4 साल पहले मृतक व्यापारी राजीव गुप्ता ने एक व्यक्ति के साथ बड़ा व्यापारिक सौदा भी किया था। कुछ समय बाद उस व्यक्ति की भी मौत हो गई थी। तब से राजीव गुप्ता परेशान चल रहा थे। बताया जा रहा है कि व्यापारी राजीव गुप्ता सोमवार रात को एलमोनी फास्फेट नामक जहरीला द्रब्य पदार्थ सेवन किया था और उसकी मौत हो गई है। बिस्तर में मिले सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

Updated on:
16 Apr 2025 03:20 pm
Published on:
16 Apr 2025 03:19 pm
Also Read
View All
Crime News: मड़ई का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ डरावना, पूर्व सरपंच समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला

गांव की महिलाएं बनीं जल सुरक्षा की पहरेदार, अब सिर्फ पानी नहीं.. उसकी शुद्धता भी तय करेंगी ‘जल बहिनी’

शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

अगली खबर