24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बाजार के दबाव में व्यापारी ने दी जान..

mp news: मरने से पहले व्यापारी ने नायब तहसीलदार को दिए बयान में कहा- उस पर बाजार का दबाव था इसलिए उसने जहर खाया है...।

less than 1 minute read
Google source verification
shivpuri

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत आयकर विभाग के पास रहने वाले एक गल्ला व्यापारी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। जहर खाने के बाद व्यापारी की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया था। परिजन व्यापारी को इंदौर लेकर जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही कोलारस पहुंचने पर व्यापारी की मौत हो गई।

गल्ला व्यापारी ने खाया जहर


जानकारी के मुताबिक गल्ला व्यापारी शैलेन्द्र गुप्ता ने बुधवार की सुबह करीब 12 बजे अपने घर पर सल्फास की गोलियां खा ली थीं। जहर खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें इंदौर रेफर किया गया था। लेकिन इंदौर पहुंचने से पहले ही उनकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक गल्ला व्यापारी शैलेन्द्र गुप्ता के पिता मेवालाल गुप्ता शहर के बड़े सेठों में से एक हैं।


यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..

बाजार के दबाव में की खुदकुशी


मरने से पहले व्यापारी शैलेन्द्र गुप्ता ने नायब तहसीलदार को दिए बयान में बताया था कि उन पर बाजार का दबाव है और इसी कारण उन्होंने जहर खाया है। चर्चाएं हैं कि शैलेन्द्र गुप्ता पर करोड़ों रुपए का कर्ज था। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर व्यापारी जगत में शोक का माहौल है। टीआई फिजिकल थाना नवीन यादव ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।


यह भी पढ़ें- ससुराल की जायदाद के लिए सगाई के बाद ही कर डाला कांड..