राजनंदगांव

Rajnandgaon News: निर्माणाधीन आवास के छत से गिरा सुपरवाइजर, इलाज के दौरान मौत

CG News: टीआई सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि सत्यम विहार कॉलोनी में एक कर्मचारी के छत से नीचे गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read

Chhattisgarh News: शहर के गंज चौक के पास कोठार पारा स्थित सत्यम विहार कॉलोनी में कार्यरत एक सुपरवाइजर की निर्माणाधीन आवास के छत से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। बसंतपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार लालबाग थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव निवासी 30 वर्षीय देवव्रत पिता भीखम साहू सत्यम विहार कॉलोनी में सुपरवाइजर का काम करता था। 30 अप्रैल की शाम देवव्रत कॉलोनी में बन रहे आवास की छत का मुआयना करने गया था।

मुआयना के दौरान सुपरवाइजर देवव्रत अचानक छत से 30 फीट नीचे जमीन पर गिर गया। देवव्रत को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान देवव्रत की मौत हो गई। मृतक छत से नीचे कैसे गिरा? कारण स्पष्ट नहीं है। टीआई सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि सत्यम विहार कॉलोनी में एक कर्मचारी के छत से नीचे गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है। कर्मचारी के नीचे गिरने का कारण स्पष्ट नहीं है। विवेचना की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर