राजनंदगांव

बिजली खर्च पर मिलेगी मिनट-टू-मिनट डिटेल, स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को राहत…

CG Electricity News: राजनांदगांव जिले में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के नियमों के तहत घरेलू, गैर-घरेलू और शासकीय कनेक्शनों में पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदला जा रहा है।

2 min read
बिजली खर्च पर मिलेगी मिनट-टू-मिनट डिटेल(photo-patrika)

CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बनाए गए नियमों के पालन में प्रदेश के सभी घरेलू, गैर घरेलु एवं शासकीय विभाग के कनेक्शनों में (कृषि पंपों को छोड़कर) पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदला जा रहा है।

यह कार्य भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त निर्देशों पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला-मानपुर-अबागढ़ चौकी जिलें में 2 लाख 8 हजार 907 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसके एक्टिव होते ही उपभोक्ताओं को मोर बिजली एप के माध्यम से हर आधे घंटे की खपत का रिकॉर्ड मिलने लगेगा।

ये भी पढ़ें

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव की तैयारी शुरू! POP की मूर्ति बनाई तो कार्रवाई की पक्की…

CG Electricity News: मोबाइल डेटा की तरह बिजली खपत का रिकॉर्ड मिलेगा

पॉवर कंपनी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जीनस कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के अफसरों ने बताया कि स्मार्ट मीटर से रियल टाइम डेटा प्राप्त किया जा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को सटीक और समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं की बिलिंग एवं रीडिंग संबंधी शिकायत दूर होगी।

पावर कंपनी ने बताया कि ऊर्जा खपत की गणना की दृष्टि से दोनों मीटर एक ही है। परंतु स्मार्ट मीटर की खासियत यह है कि यह पारदर्शिता के साथ सूचना आदान-प्रदान करने की क्षमता रखता है।

होने वाले फायदे

बिलिंग में मानवीय हस्तक्षेप समाप्त।

सही रीडिंग एवं सही बिलिंग।

बिजली कार्यालयों के बार-बार चक्कर काटने से छुटकारा।

स्मार्ट मीटर में सूचना की पारदर्शिता।

उपभोक्ता को खपत का पूरा विवरण।

उपभोक्ता के वोल्टेज एवं आपूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना मोर बिजली ऐप द्वारा दी जाएगी।

भविष्य में सोलर रुफटॉप कनेक्शन लेने पर नए मीटर मॉडेम खरीदने की आवश्यकता नहीं।

राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता शंकेश्वर कंवर ने बताया कि पुराने इलेक्ट्रिकल मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलना है। सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य है। कंवर ने बताया कि मीटर बदलने के कारण अधिक बिल नहीं आता। उपभोक्ता अपने विद्युत मीटर का संचालन, खपत एवं बिलिंग की सटीक जानकारी की सुविधा मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं।

किस जिले में कितने मीटर बदले

राजनांदगांव संभाग के अंतर्गत राजनांदगांव डिवीजन में 74 हजार 275, डोंगरगढ़ संभाग में 34 हजार 154, डोंगरगांव संभाग में 27 हजार 110 इस प्रकार जिले में कुल 1 लाख 35 हजार 539 पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटर में रिप्लेस किया जा चुका है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलें में 57 हजार 648 एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 15 हजार 720 घरेलू, गैर घरेलु एवं शासकीय विभाग के कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का काम समय सीमा में पूर्ण करने कंपनी की टीमें जुटी हुई हैं।

Published on:
03 Aug 2025 05:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर