8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijli Bill: 65 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, जुलाई में कम आएगा बिजली बिल, मिलेगी छूट

Bijli Bill: प्रदेशभर के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने के बिजली बिल में राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल में लगने वाला ईंधन और विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) इस बार भी कम रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
बिजली (Photo Patrika)

बिजली (Photo Patrika)

Bijli Bill: प्रदेशभर के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने के बिजली बिल में राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं के बिजली बिल में लगने वाला ईंधन और विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) इस बार भी कम रहा। लगातार दूसरे महीने इसकी दर में कमी आई है। जून महीने के बिल में उपभोक्ताओं ने जितना बिल भरा होगा, उसमें ऊर्जा प्रभार में 1.44 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी वे उस अनुपात में कम बिल अदा करेंगे।

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने बताया कि यह छूट कम्प्यूटराइज्ड स्वगणना प्रणाली से बिल में घटा दिया जाएगा, जिसे अधिभार कॉलम में अंकित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पॉवर कंपनी के बेहतर प्रबंधन और संयंत्रों के उत्पादन में संतुलन से यह अधिभार कम हुआ है। इससे हर उपभोक्ता के बिल में कुछ राशि घटी हुई दिखाई देगी।

जुलाई के बिल में राहत

बीते महीने सीएसपीडीसीएल द्वारा बिजली लागत में कमी आई है, लिहाजा जून महीने की गई खपत में लगने वाला ईंधन अधिभार 1.44 प्रतिशत कम लगेगा। इस अनुपात में जुलाई के बिल में (जिसे अगस्त में जमा किया जाएगा) छूट मिल जाएगी। ऐसा लगातार दूसरा महीने है, जिसमें इस अधिभार में कमी आई है। पिछले महीने यह अधिभार 0.12 प्रतिशत कम था। पहले ईंधन अधिभार 12 प्रतिशत तक अधिक लगता था, जिससे बिल अधिक आता था।

क्या है एफपीपीएएस

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार बिजली बिल में अब एफपीपीएएस लिया जाएगा। पहले हर दो महीने में आकलित किया जाता था, अब यह हर महीने बिजली कंपनी अपने उपयोग के लिए खरीदी गई बिजली के आधार पर नए फार्मूले से तय करती है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग