रामपुर

रामपुर में 75 वाहनों का हुआ चालान, 3.57 लाख का लगाया जुर्माना, 3 ट्रक सीज

Rampur News: यूपी के रामपुर में परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 75 वाहनों पर कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Mar 26, 2025
Rampur News: रामपुर में 75 वाहनों का हुआ चालान

75 vehicles were challaned in Rampur: रामपुर में परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। बिलासपुर मंडी क्षेत्र में विशेष चेकिंग के दौरान गैरकानूनी और ओवरस्पीड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई।

75 वाहनों पर कार्रवाई, 3 ट्रक जब्त

जांच अभियान के दौरान कुल 75 वाहनों पर चालान काटे गए। इनमें 3 ट्रकों को सीज किया गया, जबकि 5 वाहनों पर बकाया टैक्स को लेकर कार्रवाई की गई। इसके अलावा, 67 वाहनों को ओवरस्पीडिंग के आरोप में दंडित किया गया।

3.57 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

परिवहन विभाग ने इस अभियान के तहत कुल 3.57 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read
View All

अगली खबर