रामपुर

Rampur News: रामपुर MP-MLA कोर्ट में आजम खान की पेशी, गवाह को धमकी देने का है मामला

Rampur News: यूपी में रामपुर की कोर्ट में शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। आजम खान पर गवाह को धमकाने का आरोप है।

2 min read
Oct 19, 2024
Rampur News: रामपुर MP-MLA कोर्ट में आजम खान की पेशी।

Rampur News Today: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आजम खान को सीतापुर जेल से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। उनकी सुरक्षा में पांच सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियां तैनात थीं। आजम खान सफेद रंग की गाड़ी में जेल से निकले। गाड़ी के अंदर से उन्होंने पर्दा हटाया और मीडिया से बात करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी का शीशा लॉक होने के कारण वे मीडिया से बात नहीं कर सके। इस दौरान आजम खान स्वस्थ दिखे।

अज़म खान पर गवाह को धमकी देने का आरोप है और इसी मामले में उनकी कोर्ट में पेशी हो रही है। यह मामला उनके लिए नई चुनौती लेकर आया है, जिससे उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। कोर्ट में इस मामले को लेकर बहस जारी रहेगी, और सपा नेता के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। ज्ञात हो कि आज़म खान पहले से ही कई कानूनी विवादों में उलझे हुए हैं, जिनमें भ्रष्टाचार और अन्य आरोप भी शामिल हैं। ऐसे में यह मामला उनकी राजनीतिक और कानूनी स्थिति को और पेचीदा बना सकता है।

यह मामला 17 अगस्त 2022 का है। जब बेरियान निवासी नन्हे ने शहर कोतवाली में आजम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इस आरोप के तहत आजम खान की पेशी हो रही है। गौरतलब है कि इससे पहले आजम खान को उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद से वे सीतापुर जेल में बंद हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। आज आजम खान की पेशी के बाद कोर्ट से कोई बड़ा फैसला आ सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर